fbpx
करोड़ों कारोबारियों के लिए GST रिटर्न फाइल करना हुआ आसान, लॉन्च होने जा रहा नया इंटरफेस 2

करोड़ों कारोबारियों के लिए GST रिटर्न फाइल करना हुआ आसान, लॉन्च होने जा रहा नया इंटरफेस

जीएसटी नेटवर्क के CEO प्रकाश कुमार ने कहा कि 22 अक्टूबर से जीएसटी रिटर्न फाइलिंग इंटरफेस का नया वर्जन लॉन्च किया जाएगा इससे रिटर्न फाइलिंग प्रक्रिया पहले से और आसान हो जाएगी

जीएसटी ​नेटवर्क द्वारा ​जीएसटी रिटर्न फइ​लिंग का नया इंटरफेस 22 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा इसके बाद जीएसटी रिटर्न फाइलिंग प्रक्रिया और भी आसान हो जाएगी जीएसटी नेटवर्क के CEO प्रकश कुमार ने कहा, जीएसटी रिटर्न फाइलिंग इंटरफेस के लिए वर्जन 2 में अधिकतर सलाहों को ध्यान में रखा गया था जोकि अभी भी चल रहा है

इसी माह की 22 तारीख को इसका तीसरा वर्जन लॉन्च किया जाएगा जीएसटी नेटवर्क केंद्र, राज्य सरकारों, टैक्सपयेर्स और अन्य स्टेकहोल्डर्स के लिए आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर और सर्विस मुहैया कराता है

टैक्स रिटर्न फॉर्म्स की संख्या घटीGST-CEO

कुमार ने कहा कि वस्तु एवं सेवा कर लागू होने के बाद टैक्स रिटर्न फाइल करना पहले से आसान हो गया है जीएसटी लागू होने से पहले 17 केंद्र और राज्यों के कानून के तहत 495 फॉर्म्स होते थे अब यह घटकर केवल 12 हो गए हैं उन्होंने कहा कि इनडायरेक्ट टैक्स एडमिनिस्ट्रेशन अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से भी डेटा साझा करता है

कुल 1.23 करोड़ रजिस्टर्ड टैक्सपेयर्स

इससे टैक्स चोरी पर लगाम लगाने में मदद मिली है हालांकि उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स डिपॉर्टमेंटटर्नओवर के रेंज के बारे में पता लगाता है टैक्सपेयर्स का पूरा डेटा नहीं साझा किया जाता है उन्होंने कहा मौजूदा समय में 1.23 करोड़ रजिस्टर्ड जीएसटी टैक्सपेयर्स हैं

जीएसटी लागू होने के बाद कम हुआ लॉजिस्टिक्स खर्च

जीएसटी काउंसिल  के स्पेशल सेक्रेटरी राजीव रंजन ने कहा कि GST लागू होने के बाद​ कई बिजनेस को लॉजिस्टिक्स खर्च कम करने में मदद मिली है साथ ही जीएसटी दरों में कई बार कटौती के बाद वस्तुओं की कीमतें कम हुई और इससे महंगाई पर भी लगाम लगाने में मदद मिली है राजीव रंजन ने कहा कि जीएसटी की वजह से औसतन टैक्स कम हुआ है और वस्तुओं की कीमतों पर भी इसका बेहतर असर पड़ा है

जीएसटी से पहले भारत में किसी वस्तु की कीमत में लॉजिस्टिक्स खर्च करीब 14 फीसदी होता था अब यह घटकर केवल 10-12 फीसदी तक हो गया है उन्होंने कहा कि जीएसटी से पहले कोई भी ट्रक एक दिन में कुल 225 किलोमीटर की दूरी कवर कर लेता था जीएसटी लागू होने के बाद अब यह बढ़कर 300 से 325 किलोमीटर हो गया है

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बदलते मौसम में अक्सर हो जाती है गले में खराश, गर्मियों में ये उपाय करें! क्या आप भी अपने बच्चे की स्किन पर white patches देख कर हैं परेशान,जानिए इसकी वजह! चीनी को कर दें ना, वर्ना हो सकता है बहुत बड़ा नुक्सान ! पूरी बनाने के बाद, अक्सर तेल बच जाता है,ऐसे में महंगा तेल फैंक भी नही सकते और इसका reuse कैसे करें! रक्तदान है ‘महादान’ क्या आपने करवाया, स्वस्थ रहना है तो जरुर करें, इसके अनेकों हैं फायदे! गर्मियों में मिलने वाले drumstick गुणों की खान है, इसकी पत्तियों में भी भरपूर है पोषण! क्या storage full होने के बाद मोबाइल हो रहा है हैंग, तो अपनाएं ये तरीके!