fbpx
क्या हैं होमी जहाँगीर भाभा के बारे मे 12 दिलचस्प तथ्य..... 2

क्या हैं होमी जहाँगीर भाभा के बारे मे 12 दिलचस्प तथ्य…..

होमी जहांगीर भाभा (30 अक्टूबर, 1909 – 24 जनवरी, 1966) भारत के एक प्रमुख वैज्ञानिक और स्वप्नदृष्टा थे जिन्होंने भारत के परमाणु उर्जाकार्यक्रम की कल्पना की थी। उन्होने मुट्ठी भर वैज्ञानिकों की सहायता से मार्च 1944 में नाभिकीय उर्जा पर अनुसन्धान आरम्भ किया। उन्होंने नाभिकीय विज्ञान में तब कार्य आरम्भ किया जबअविछिन्न शृंखला अभिक्रिया का ज्ञान नहीं के बराबर था और नाभिकीय उर्जा से विद्युत उत्पादन की कल्पना को कोई मानने को तैयार नहीं था। उन्हें ‘आर्किटेक्ट ऑफ इंडियन एटॉमिक एनर्जी प्रोग्राम’ भी कहा जाता है।

भाभा का जन्म मुम्बई के एक सभ्रांतपारसी परिवार में हुआ था। उनकी कीर्ति सारे संसार में फैली। भारत वापस आने पर उन्होंने अपने अनुसंधान को आगे बढ़ाया। भारत को परमाणु शक्ति बनाने के मिशन में प्रथम पग के तौर पर उन्होंने1945 में मूलभूत विज्ञान में उत्कृष्टता के केंद्र टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च (टीआइएफआर) की स्थापना की। डा. भाभा एक कुशल वैज्ञानिक और प्रतिबद्ध इंजीनियर होने के साथ-साथ एक समर्पित वास्तुशिल्पी, सतर्क नियोजक, एवं निपुण कार्यकारी थे। वे ललित कला व संगीत के उत्कृष्ट प्रेमी तथा लोकोपकारी थे।

1947 में भारत सरकार द्वारा गठितपरमाणु ऊर्जा आयोग के प्रथम अध्यक्ष नियुक्त हुए। १९५३ में जेनेवा में अनुष्ठित विश्व परमाणुविक वैज्ञानिकों के महासम्मेलन में उन्होंने सभापतित्व किया। भारतीय परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम के जनक का २४ जनवरी सन १९६६ को एक विमान दुर्घटना में निधन हो गया था।

1॰ वह कला और संस्कृति मे डूबे थे, पेंटर होने के साथ ही उन्हे शास्त्रीय संगीत तथा ओपेरा भी पसंद था

 

होमी जहांगीर भाभा

 

2॰ उन्होने निएल्स बोहर के साथ भी काम किया तथा क्वांटम थियरि को विकसित करने मे बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिया ।

होमी जहांगीर भाभा

3॰  उन्होने मेसॉन पार्टकिल की खोज तथा नामकरण किया

होमी जहांगीर भाभा

 

4॰ 1955 मे अटॉमिक एनर्जि के शांतिपूर्ण प्रयोग पर होने वाली यूनाइटेड नेशन्स की पहली बैठक के  वह पहले चेयरमेन थे

 

होमी जहांगीर भाभा

 

5॰ वह Tata institute of  fundamental research and bhabha atomic research centre, दूसरा  प्रमुख अनुसंधान संस्थान है,के संस्थापक तथा निर्माता थे  ।

होमी जहांगीर भाभा

 

6॰ वह अटॉमिक एनर्जि का प्रयोग गरीबी कम करने के लिए करना चाहते थे तथा विश्व मे न्यूक्लियर हथियार को बंद करने के हिमायती थे ।

होमी जहांगीर भाभा

 

7॰ उन्हे 1942 मे एडम्स प्राइज़ तथा पदम विभूषण से सम्मानित किया गया।

होमी जहांगीर भाभा

 

8॰ न्यूक्लियर रिसर्च को विकसित करने से पहले उन्होने mechanical engineering मे स्नातक की डिग्री ली ।

होमी जहांगीर भाभा

 

9॰ वह सारी ज़िंदगी कुँवारे ही रहे तथा उन्होने अपनी पूरी ज़िंदगी साइन्स को समर्पित कर दी ।

01

 

Source- scoopwhoop.com

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बदलते मौसम में अक्सर हो जाती है गले में खराश, गर्मियों में ये उपाय करें! क्या आप भी अपने बच्चे की स्किन पर white patches देख कर हैं परेशान,जानिए इसकी वजह! चीनी को कर दें ना, वर्ना हो सकता है बहुत बड़ा नुक्सान ! पूरी बनाने के बाद, अक्सर तेल बच जाता है,ऐसे में महंगा तेल फैंक भी नही सकते और इसका reuse कैसे करें! रक्तदान है ‘महादान’ क्या आपने करवाया, स्वस्थ रहना है तो जरुर करें, इसके अनेकों हैं फायदे! गर्मियों में मिलने वाले drumstick गुणों की खान है, इसकी पत्तियों में भी भरपूर है पोषण! क्या storage full होने के बाद मोबाइल हो रहा है हैंग, तो अपनाएं ये तरीके!