fbpx
विश्व में बनायी भारत के इन 5 व्यंजनों ने अपनी अलग पहचान 2

विश्व में बनायी भारत के इन 5 व्यंजनों ने अपनी अलग पहचान

भारतीय पकवानों एवं स्वादिष्टता की समृद्ध विरासत असीम है। यह सीमाओं को लांघ कर सुदूर, वैश्विक स्तर पर लोकप्रियता बटोर चुकी है। कुछ भारतीय पकवान बेहद लोकप्रिय हैं और ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा और अन्य मध्य-पूर्वी देशों में भी उपलब्ध हैं ।

CNN ट्रेवल के एक सर्वेक्षण के अनुसार, भारतीय व्यंजन विश्व के 50 शीर्ष व्यंजनों में शुमार किए जाते हैं । वास्तव में यह एक बहुत ही सुखद समाचार है।

अंतर्राष्ट्रीय शेफ (chef) लोकप्रिय भारतीय व्यंजनों को एक नए अंदाज़ में पेश करने की कोशिश करते हैं जिससे बहुत सारे अंतर्राष्ट्रीय पकवान प्रभावित हुए हैं । भारतीय व्यंजनों को इस शीर्ष स्तर पर ले जाने का श्रेय उसकी सरलता, स्वादिष्टता एवं मितव्ययता को जाता है ।

1. मसाला-डोसा

recipe-mysore-masala-dosa-news-hindi-india-41108

यह भारत के सर्वश्रेष्ट व्यंजनों में से एक है और उन पकवानों में शुमार है जिन्हें एक वैश्विक नागरिक को अपने जीवन में कम से कम एक बार अवश्य चखना चाहिए ।

2.आलू चाट

IMG_7039.preview

 

सड़क एवं गलियों से निकलकर भारत का यह प्रसिद्ध मजेदार स्नैक विदेशों में भी प्रसिद्धि हासिल कर रहा है । यह क्षुधावर्धक विभिन्न महाद्वीपों में व्यापक रूप से उपलब्ध है ।

3. लिट्टी चोखा

Bihari-Litti-Chokha-in-Delhi-800x438

 

जी हाँ, आपने बिलकुल सही पढ़ा । यह बिहारी स्वादिष्ट पकवान अब वैश्विक व्यंजन-सूचि में सम्मिलित हो चुका है । यह व्यंजन कम मात्रा में कैलोरी के साथ रेशा-भरपूर होने के कारण प्रसिद्ध है ।

4. उपमा

Upma 60012-01-2015-12-39-99D

उपमा, वैश्विक स्तर पर एक बहुत ही बढ़िया और प्रसिद्ध पकवान है । सिंगापुर में आयोजित वर्ल्ड स्ट्रीट फ़ूड कांग्रेस में इसने अपनी पहचान बनायी । यह पकवान, विशेषतः उन लोगों के लिए जो लजीज एवं स्वास्थ्यवर्धक खाने के शौक़ीन है, के लिए उपयुक्त है ।

5. आम की लस्सी

विश्व में बनायी भारत के इन 5 व्यंजनों ने अपनी अलग पहचान 3

 

आम की लस्सी का स्वाद तो हम सब जानते ही हैं पर अब विभिन्न देशों के लोग भी इस तरोताज़ा एहसास प्रदान करने वाले पेय का लुत्फ़ लेना पसंद करते हैं । अफ़वाह तो यहाँ तक है कि एंड्राइड के अगले संस्करण का नाम भी ‘मैंगो लस्सी’ ही होगा ।

Source-boldsky.com

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बदलते मौसम में अक्सर हो जाती है गले में खराश, गर्मियों में ये उपाय करें! क्या आप भी अपने बच्चे की स्किन पर white patches देख कर हैं परेशान,जानिए इसकी वजह! चीनी को कर दें ना, वर्ना हो सकता है बहुत बड़ा नुक्सान ! पूरी बनाने के बाद, अक्सर तेल बच जाता है,ऐसे में महंगा तेल फैंक भी नही सकते और इसका reuse कैसे करें! रक्तदान है ‘महादान’ क्या आपने करवाया, स्वस्थ रहना है तो जरुर करें, इसके अनेकों हैं फायदे! गर्मियों में मिलने वाले drumstick गुणों की खान है, इसकी पत्तियों में भी भरपूर है पोषण! क्या storage full होने के बाद मोबाइल हो रहा है हैंग, तो अपनाएं ये तरीके!