fbpx
सोशल मीडिया पर कभी न शेयर करें ये 11 चीज़ें, मुश्किल में फंस जाएंगे 2

सोशल मीडिया पर कभी न शेयर करें ये 11 चीज़ें, मुश्किल में फंस जाएंगे

सोशल मीडिया आजकल लोगों की ज़िंदगी में इस कदर घुसपैठ कर चुका है कि इससे दूर रहना नामुमकिन सा लगने लगा है। किसी से प्यार हो गया तो स्टेटस अपडेट ‘ I am in love’ ब्रेकअप हो गया तो ‘Feeling lonely , Iam so sad , iam busy…..

इसी तरह कुछ लोग तो घर से निकलने से लेकर ऑफिस पहुंचने तक में भी कई बार स्टेटस अपडेट कर देते हैं, मगर इस तरह अपनी हर पर्सनल इन्फॉर्मेशन सोशल मीडिया पर शेयर करना आपके लिए सही नहीं है। लोगों से जुड़े रहने के लिए बेशक आप फेसबुक पर बने रहिए, मगर भूलकर भी ये चीज़ें यहां शेयर न करें।

पहचान संबंधी दस्वातावेज

पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस जैसी चीज़ों को गलती से भी सोशल मीडिया पर शेयर न करें। कोई इसका गलत इस्तेमाल कर सकता है। इसके अलावा अपनी प्रॉपर्टी के रिकॉर्ड, फ्लाइट टिकट जैसी चीज़ें भी शेयर नहीं करनी चाहिए।

सोशल मीडिया पर कभी न शेयर करें ये 11 चीज़ें, मुश्किल में फंस जाएंगे 3

लोकेशन की अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर

कुछ लोगों की आदत होती है कि घऱ से निकलने से लेकर ऑफिस या किसी अन्य जगह पहुंचने तक सारी लोकेशन की अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। ऐसा करना सुरक्षित नहीं है। आपकी इस हरकत से कोई भी आप तक आसानी से पहुंचकर आपको नुकसान पहुंचा सकता है। बेहतर होगा कि लोकेशन शेयरिंग की आदत बदल लें।

सोशल मीडिया पर कभी न शेयर करें ये 11 चीज़ें, मुश्किल में फंस जाएंगे 4

बॉस को फेसबुक फ्रेंड न बनाएं

कई बार जब हम नौकरी से पेरशान होते हैं, तो अपनी फ्रस्ट्रेशन फेसबुक पर कुछ लिखकर निकालते हैं। ऐसे में यदि आपका बॉस आपकी फ्रेंड लिस्ट में हैं और आपने कंपनी/बॉस के बारे में कुछ भी निगेटिव बोला, तो समझिए आपकी जॉब ख़तरे में हैं। कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जब फेसबुक पर अपने विचार रखने पर लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है।

सोशल मीडिया पर कभी न शेयर करें ये 11 चीज़ें, मुश्किल में फंस जाएंगे 5

अपने काम के बारे में शिकायत

ग़लती से भी अपने ऑफिस के काम, सहयोगी या बॉस की शिकायत सोशल मीडिया पर न करें। आप चाहे कितने भी परेशान क्यों न हो अपनी नौकरी से संबंधी कोई भी चीज़ सोशल मीडिया पर शेयर न करें, वरना आपकी नौकरी खतरे में पड़ जाएगी।

अपने पार्टनर के साथ रिश्तों के बारे में

आपका अपने पार्टनर के साथ रिश्ता कैसा है या आपके बेडरूम में क्या चल रहा है, ये निहायत निजी बात है। इसलिए ऐसी चीज़ों को सोशल मीडिया पर शेयर करने से बचें। अपने पार्टनर के बारे में कोई भी ऐसी बात सोशल मीडिया पर शेयर न करें जो बात सिर्फ पत्नी होने के नाते आपको पता होनी चाहिए।

सोशल मीडिया पर कभी न शेयर करें ये 11 चीज़ें, मुश्किल में फंस जाएंगे 6

गैर कानूनी चीज़ें

अगर आपको गैर कानूनी चीज़ें जैसे शराब पीकर गाड़ी चलाने, हाईवे पर सेल्फी लेनी का बहुत शौक है तो इसके लिए आपको जेल भी हो सकती है। कुछ लोग ऐसी हरकते करने के बाद उसकी फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर कर देते हैं। ऐसे में ज़ाहिर है पुलिस उन तक आसानी से पहुंच जाएगी।

ये भी पढ़ें : भारतीय सेना ने जारी की हैं Whatsapp के लिए ये 6 सिक्योरिटी Tips

पार्टी की फोटोज़

पार्टी में दोस्तों के साथ शराब के नशे में आपने जमकर मस्ती की और अजीबोगरीब पोज़ में फोटो भी खिंचवाई, लेकिन ऐसी फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर न करें, क्योंकि अगर आपके पैरेंट्स या बॉस किसी ने भी ये फोटोज़ देख ली तो फिर आपकी खैर नहीं।

सोशल मीडिया पर कभी न शेयर करें ये 11 चीज़ें, मुश्किल में फंस जाएंगे 7

फाइनेंस से जुड़ी जानकारी

पैसों से जुड़ी कोई भी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर करना बहुत बड़ी बेवकूफी होगी। आजकल हर किसी की नज़र पैसों पर ही होती है, ऐसे में अगर आपके पास बहुत पैसे है और आपने ये जानकारी लीक कर दी, तो समझ लीजिए की आपकी जान और पैसे दोनों सुरक्षित नहीं रहेंगे।

सोशल मीडिया पर कभी न शेयर करें ये 11 चीज़ें, मुश्किल में फंस जाएंगे 8

सोशल मीडिया पर कुछ कमेंट

आप अगर सोशल मीडिया पर कुछ कमेंट कर रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि इससे किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचे और न ही ये किसी वर्ग विशेष को भड़काने का काम करे। बेहतर होगा कि राजनीति, धर्म और लिंगभेद से जुड़े मुद्दे पर आपत्तिजनक टिप्पणी न करें।

सोशल मीडिया पर कभी न शेयर करें ये 11 चीज़ें, मुश्किल में फंस जाएंगे 9

शराब पीते हुई पार्टी में एंजॉयमेंट की फोटोज़ फेसबुक पर न करें शेयर

अक्सर लोग किसी पार्टी में एंजॉयमेंट की फोटोज़ फेसबुक पर शेयर करके अपने कुछ दोस्तों को जलाना चाहते हैं, इन फोटोज़ में वो शराब के नशे में मदहोश दिखते हैं। भले ही आपने जस्ट फन के लिए फोटो डाली हो, मगर ज़रा सोचिए यदि ये फोटो आपके पैरेंट्स देख लें तो क्या होगा।

सोशल मीडिया पर कभी न शेयर करें ये 11 चीज़ें, मुश्किल में फंस जाएंगे 10

वैसे भी आजकल के पैरेंट्स बहुत स्मार्ट हो गए हैं, बच्चों की एक्टिविटीज़ पर नज़र रखने के लिए वो उनके फेसबुक अकाउंट पर पैनी नज़र रखते हैं। इतना ही नहीं यदि आपने कहीं जॉब के लिए अप्लाई किया है और आपका फ्यूचर बॉस आपकी ऐसी फोटो देख ले, तो आपका इंप्रेशन ख़राब हो जाएगा।

ये भी पढ़ें : whatsapp पर अब नहीं आएंगे ‘नौं लोगों को फॉरवर्ड करो’ वाले मेसेज

आजकल कई कंपनीज़ एम्लॉई को हायर करने से पहले फेसबुक के ज़रिए उनके बारे में जानकारी जुटाती है। साथ ही यदि आप शादीशुदा हैं, तो भूलकर भी अपनी बेडरूम पिक्चर्स यहां न डालें, कोई भी इसका मिसयूज़ कर सकता है। हो सकता है कोई फोटो से छेड़छाड़ करके आपको ब्लैकमेल करने लगे।

एयरपोर्ट या हॉलीडेज़ की फोटोज़

छुट्टियां मनाकर वापस आने के बाद भी तो आप फेसबुक अपडेट कर सकते हैं न? एयरपोर्ट की फोटोज़ या अपनी हॉलीडेज़ की फोटो तुंरत पोस्ट करके आप चोरों को निमंत्रण देते हैं, अपने स्टेटस अपडेट से आप उन्हें अपडेट करते हैं कि घर पर कोई नहीं है, बस फिर क्या हो गया न उनका काम आसान। अपने घर की सेफ्टी के लिए ग़लती से भी ऐसी फोटो़ज़ तुरंत शेयर न करें।

सोशल मीडिया पर कभी न शेयर करें ये 11 चीज़ें, मुश्किल में फंस जाएंगे 11

1 thought on “सोशल मीडिया पर कभी न शेयर करें ये 11 चीज़ें, मुश्किल में फंस जाएंगे”

  1. Pingback: सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद-कलाकारों,नेताओं व उद्योगपतियों ने गाड़ियों को बुलेटप्रूफ करवाने

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बदलते मौसम में अक्सर हो जाती है गले में खराश, गर्मियों में ये उपाय करें! क्या आप भी अपने बच्चे की स्किन पर white patches देख कर हैं परेशान,जानिए इसकी वजह! चीनी को कर दें ना, वर्ना हो सकता है बहुत बड़ा नुक्सान ! पूरी बनाने के बाद, अक्सर तेल बच जाता है,ऐसे में महंगा तेल फैंक भी नही सकते और इसका reuse कैसे करें! रक्तदान है ‘महादान’ क्या आपने करवाया, स्वस्थ रहना है तो जरुर करें, इसके अनेकों हैं फायदे! गर्मियों में मिलने वाले drumstick गुणों की खान है, इसकी पत्तियों में भी भरपूर है पोषण! क्या storage full होने के बाद मोबाइल हो रहा है हैंग, तो अपनाएं ये तरीके!