बॉलीवुड को अलविदा:
बॉलीवुड की नम्बर 1 एक्ट्रेस, शादी के बाद बॉलीवुड को अलविदा कह सकती हैं। दीपिका ने कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि शादी के बाद वो एक्टिंग करियर को छोड़कर पूरी तरह से घर-गृहस्थी में बिज़ी हो सकती है।
परिवार के लिए लाइम लाइट से दूर। मेरे लिए परिवार की खुशी से बढ़कर कुछ नहीं हैं। दीपिका ने उस इंटरव्यू में ये भी कहा था कि शादी के बाद वो मम्मी बनने में भी देरी नहीं करेंगी। उन्हें बच्चों का बहुत शौक है।
इस पर दीपिका ने कहा था कि, ”मुझे नहीं पता ये कब होने वाला है । मेरा अभी कोई प्लान नहीं है। मुझे परिवार का महत्व पता है। परिवार आपको पूरा करता है ।
यह भी पढ़ें : बॉलीवुड में चर्चित जोड़ी रणवीर सिंह व दीपिका की शादी की तैयारियाँ हुई शुरू !
शादी इस साल सितंबर और दिंसबर के बीच:
रणवीर सिंह के साथ दीपिका की शादी का काउंटडाउन स्टार्ट हो गया है। दीपिका इन दिनों कोई नयी फिल्म साइन नहीं कर रही हैं। वो इस वक़्त अपनी शादी की तैयारियों में पूरी तरह से जुटी हुई हैं।
दीपिका और रणवीर के घरवालों ने दोनों की शादी के लिए चार डेट्स् शॉर्टलिस्ट कर ली है।दीपिका और रणवीर की शादी इस साल सितंबर और दिंसबर के बीच कभी भी हो सकती है।
दीपिका और रणवीरं की शादी प्राइवेट और हिंदू ट्रेडिशनल से होगी। शादी में सिर्फ फैमिली मेम्बर्स और क्लोज फ्रेंड्स ही शामिल होंगे हालांकि दोनों का पोस्ट वेडिंग रिसेप्शन धूम धाम से होगा।
यह भी पढ़ें : एक करोड़ फीस लेने वाली पहली एक्ट्रेस कौन है-जानते हैं आप !
रणवीर सिंह की फैमिली के साथ शादी की शॉपिंग:
दीपिका अभी से खुद को एक अच्छी बहू साबित करना चाहती हैं यही वजह है कि वो इन दिनों रनवीर सिंह की फैमिली के साथ शादी की शॉपिंग कर रही हैं।
दीपिका ने रणवीर की मॉम और सिस्टर के साथ कुछ डिजाइनर्स को शॉर्टलिस्ट किया है। दीपिका अपनी शादी और पोस्ट वेडिंग फंग्शन्स में इन्हीं डिजाइनर के आउटफिट में नजर आएंगी।