fbpx
इस दुर्गा पूजा पर बालों को दें ये बंगाली लुक 2

इस दुर्गा पूजा पर बालों को दें ये बंगाली लुक

दुर्गा पूजा पर बालों को बंगाली लुक देकर आप न केवल नया प्रयोग कर सकती हैं बल्कि खुद को और भी आकर्षक बना सकती हैं, तो इस दुर्गापूजा इन हेयरस्‍टाइल को आजमायें।

दुर्गा पूजा पर हेयरस्टाइल

त्यौहारों का मौसम शुरू हो गया है। जल्दी ही बंगालियों का प्रमुख त्यौहार दुर्गा पूजा आने वाला है। ये बात सभी जानते हैं कि बंगाली महिलाएं अपनी खूबसूरती और मेकअप के लिए जानी जाती है। बंगाली महिलाए सिर्फ मेकअप ही अच्छा नहीं करती है बल्कि उनकी वेशभूषा को मैच करने वाले बंगाली हेयरस्टाइल उन्हें खास बना देते हैं। तो इस दुर्गापूजा में आप भी पीछे मत रहिए और इन बंगाली हेयरस्टाइल को ट्राई कीजिए।

फ्लावर बन स्टाइल

इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए बालों को वॉश करके अच्छी तरह संवार लें। फिर दोनों कानों से पार्टिंग निकाल कर आगे के बालों को वैसे  ही छोड़ दें। उसके बाद बाकी बालों की हाई पोनी बनाकर बन बना लें। आगे की तरफ एक पतली सी लट निकालें। आगे के सभी बालों को पीछे बन के पास सेट कर दें। बन को अच्छे से सेट कर लें। एक गुलाब के फूल से बन को डेकोरेट करें। यह जूडा़ बिल्‍कुल आम जूडे़ की तरह बनाया जा सकता है। इसमें एक बडा़ सा फूल लगा दें जैसे, डहेलिया या फिर सूरजमुखी आदि। फूल कम से कम आधे सिर पर छा जाना चाहिये।

 

इस दुर्गा पूजा पर बालों को दें ये बंगाली लुक 3

स्टफिंग जूड़ा स्टाइल

बालों में कंघी करने के बाद उन का एक भाग बना लें, ईयर टू ईयर बालों को छोड़ कर पीछे के बालों की पोनी बनाएं और बालों से स्प्रे डालें। अब पोनी की लट को जूड़े में लपेट कर पिन से सैट कर दें। पोनी के बालों को जूड़े में ऐसे लपेटें कि जूड़ा नजर न आए। अब इसमें स्प्रे डालें, फिर स्टफिंग को पूरी तरह हाथ से फैला कर छिपा दें। क्राऊन एरिया में वी शेप में एक भाग बनाएं। बाईं तरफ  के बालों को बैक कोमिंग करके जूड़े में सैट करें। ऐसे ही दाईं तरफ  के बालों को सैट करें। अब इसे एक्सैसरीज से ऐसे सजाएं कि देखने वाले कह उठें वाह, क्या स्टाइल है।

 

ऊंचा जूडा़

 

ऊंचे और स्टाइलिश जूड़े का क्रेज सत्तर के दशक से लेकर आज तक बना हुआ है। जूड़ा स्टाइल में हल्के, भारी, ऊंचे, फंकी, पफ, रोल्स जैसी तमाम तरह की वैरायटी देखने को मिलती हैं। जहां तक जूड़ा बनाने की बात है, तो आगे से बालों को बैक कॉम्ब करके पीछे की ओर ले जाएं और गोल जूड़ा बनाकर पिनअप कर लें।यदि आप दुर्गापूजा पर लहंगा पहनने वाली हैं तो यह हेयरस्‍टाइल आप पर खूब फबेगी। इसमें बालों को कई भाग में बाटं दिया जाता है और फिर उन्‍हें आपस में ला कर बाधं दिया जाता है और जूडा़ बना दिया जाता है।इस दुर्गा पूजा पर बालों को दें ये बंगाली लुक 4

 

पोनी विद बन

खास पोनी के लिए बालों को पहले स्ट्रेट करें, इसके लिए हेयर प्रैस का इस्तेमाल कर सकती हैं। सभी बालों को दो भागों में बांट दें। पहले भाग से थोड़ा साइड की ओर छोटा बन डाल कर पोनी बनाएं। दूसरे भाग के बालों को बनी हुई पोनी के ऊपर से लेते हुए आएं और पोनी के नीचे से लेते हुए पोनी से सटा कर रोल करें व काले पिंस से रोल किए बालों को टिकाएं। लटकते हुए बालों को यू ही खुला छोड़ सकती हैं। जहां रबर बैंड दिख रहा हो, वहां सुंदर सी छोटी फैंसी पिन लगाएं।
इस दुर्गा पूजा पर बालों को दें ये बंगाली लुक 5

 

Source-Onlymyhealth.com

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बदलते मौसम में अक्सर हो जाती है गले में खराश, गर्मियों में ये उपाय करें! क्या आप भी अपने बच्चे की स्किन पर white patches देख कर हैं परेशान,जानिए इसकी वजह! चीनी को कर दें ना, वर्ना हो सकता है बहुत बड़ा नुक्सान ! पूरी बनाने के बाद, अक्सर तेल बच जाता है,ऐसे में महंगा तेल फैंक भी नही सकते और इसका reuse कैसे करें! रक्तदान है ‘महादान’ क्या आपने करवाया, स्वस्थ रहना है तो जरुर करें, इसके अनेकों हैं फायदे! गर्मियों में मिलने वाले drumstick गुणों की खान है, इसकी पत्तियों में भी भरपूर है पोषण! क्या storage full होने के बाद मोबाइल हो रहा है हैंग, तो अपनाएं ये तरीके!