आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान महिला सुरक्षा पर बहस के दौरान सोमनाथ ने कहा कि अगर दिल्ली पुलिस पूरी तरह से आम आदमी पार्टी सरकार के कब्जे में आ जाए तो सुंदर महिलाएं गहने पहन कर रात के 12 बजे सड़कों पर बेरोक-टोक घूम सकेंगी। उन्हें किसी तरह का कोई खौफ नहीं रहेगा।
विवादित बयान पर हंगामा बढ़ता देख सोमनाथ भारती ने फेसबुक पर सफाई दी है। उन्होंने लिखा है कि मैं मीडिया के दोस्तों से गुजारिश करता हूं कि मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर न दिखाएं। मैंने कहा था कि अगर दिल्ली पुलिस आम आदमी पार्टी की सरकार के तहत आ जाए तो सुंदर महिलाए गहने पहनकर आधी रात को बिना किसी डर के घूम सकती हैं, लेकिन कुछ लोगों को ये बात समझ नहीं आई और उन्होंने इस पर विवाद खड़ा कर दिया।