जनसंख्या के मामले में उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा प्रदेश है। इसी को मद्देनजर रखते हुए रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने यूपी को रेल के विकास लिए सर्वाधिक मदद और प्राथमिकता देने की बात कहते हुए बलरामपुर से पहली सुशासन एक्सप्रेस को हरी झंडी दी।
सुरेश प्रभु ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के वादे को पूरा करने के लिए बलरामपुर को पहली बार रेलवे की मुख्य धारा से जोड़ा है। सुरेश प्रभु ने बलरामपुर से सुशासन एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत की है।
बलरामुपर से चली सुशासन एक्सप्रेस
सुशासन एक्सप्रेस बलरामपुर से ग्वालियर तक चलेगी। यही नहीं सुरेश प्रभु आठ लाख पचास हजार करोड़ रुपए के बजट की भी घोषणा यूपी में रेलवे के विस्तार के लिए की।
यूपी और बिहार में रेलवे विकास की हमेशा से उपेक्षा
सुरेश प्रभु ने बलरामपुर रेलवे स्टेशन को आदर्श रेलवे स्टेशन बनाने की भी घोषणा की है। उन्होंने इस मौके पर कहा कि इतने साल बीत जाने के बावजूद यूपी और बिहार में रेलवे विकास की हमेशा से उपेक्षा की गयी।
ई टेंडर व्यवस्था लागू करने की भी वकालत
सुरेश प्रभु ने रेलवे में फैले भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए ई टेंडर व्यवस्था लागू रने की भी वकालत की है उन्होंने कहा कि रेलवे में अब ऑनलाइन टेंडर की व्यवस्था को लागू किया जाएगा जिससे भ्रष्टाचार पर लगाम लगायी जा सके।
Source-Dainikbhaskar.com