fbpx
पूरा हुआ अटल का सपना, बलरामुपर से चली सुशासन एक्सप्रेस 2

पूरा हुआ अटल का सपना, बलरामुपर से चली सुशासन एक्सप्रेस

जनसंख्या के मामले में उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा प्रदेश है। इसी को मद्देनजर रखते हुए रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने यूपी को रेल के विकास लिए सर्वाधिक मदद और प्राथमिकता देने की बात कहते हुए बलरामपुर से पहली सुशासन एक्सप्रेस को हरी झंडी दी।

सुरेश प्रभु ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के वादे को पूरा करने के लिए बलरामपुर को पहली बार रेलवे की मुख्य धारा से जोड़ा है। सुरेश प्रभु ने बलरामपुर से सुशासन एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत की है।

 

बलरामुपर से चली सुशासन एक्सप्रेस

सुशासन एक्सप्रेस बलरामपुर से ग्वालियर तक चलेगी। यही नहीं सुरेश प्रभु आठ लाख पचास हजार करोड़ रुपए के बजट की भी घोषणा यूपी में रेलवे के विस्तार के लिए की।

यूपी और बिहार में रेलवे विकास की हमेशा से उपेक्षा

सुरेश प्रभु ने बलरामपुर रेलवे स्टेशन को आदर्श रेलवे स्टेशन बनाने की भी घोषणा की है। उन्होंने इस मौके पर कहा कि इतने साल बीत जाने के बावजूद यूपी और बिहार में रेलवे विकास की हमेशा से उपेक्षा की गयी।

ई टेंडर व्यवस्था लागू करने की भी वकालत

सुरेश प्रभु ने रेलवे में फैले भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए ई टेंडर व्यवस्था लागू रने की भी वकालत की है उन्होंने कहा कि रेलवे में अब ऑनलाइन टेंडर की व्यवस्था को लागू किया जाएगा जिससे भ्रष्टाचार पर लगाम लगायी जा सके।

Source-Dainikbhaskar.com

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बदलते मौसम में अक्सर हो जाती है गले में खराश, गर्मियों में ये उपाय करें! क्या आप भी अपने बच्चे की स्किन पर white patches देख कर हैं परेशान,जानिए इसकी वजह! चीनी को कर दें ना, वर्ना हो सकता है बहुत बड़ा नुक्सान ! पूरी बनाने के बाद, अक्सर तेल बच जाता है,ऐसे में महंगा तेल फैंक भी नही सकते और इसका reuse कैसे करें! रक्तदान है ‘महादान’ क्या आपने करवाया, स्वस्थ रहना है तो जरुर करें, इसके अनेकों हैं फायदे! गर्मियों में मिलने वाले drumstick गुणों की खान है, इसकी पत्तियों में भी भरपूर है पोषण! क्या storage full होने के बाद मोबाइल हो रहा है हैंग, तो अपनाएं ये तरीके!