fbpx
बागी-2: कश्मीरी शक़्स को जीप पर बांधने वाली घटना को फ़िल्म में कॉपी कर दिखाने पर मचा बवाल ! 2

बागी-2: कश्मीरी शक़्स को जीप पर बांधने वाली घटना को फ़िल्म में कॉपी कर दिखाने पर मचा बवाल !

पहले ही दिन, बागी-2 फिल्म ने करीब 25.10 करोड़ रुपए की कमाई:

फिल्म बागी-2 अपने पहले ही दिन, इस फिल्म ने करीब 25.10 करोड़ रुपए की कमाई कर सफलता अपने नाम तो कर ली। लेकिन यह फिल्म हुबहू दिखाई गई कश्मीरी शख्स को जीप से बांधने जैसे सीन को लेकर विवादों में नजर आ रही है।

सेना की जीप पर एक कश्मीरी युवक को बांधकर इलाके में घुमाया:

आपको याद होगा कि पिछले साल 9 अप्रैल को 53 राष्ट्रीय राइफल्स के मेजर लीतुल गोगोई ने सेना की जीप पर एक कश्मीरी युवक को बांधकर इलाके में घुमाया था, ताकि पत्थरबाजों का मनोबल तोड़ा जा सके।

baghi 2

विरोध का सामना करना पड़ा:

सेना को इस घटना के लिए काफी विरोध का सामना करना पड़ा था। ठीक ऐसा ही इस फिल्म के ओपनिंग सीन में एक कश्मीरी शख्स को सेना की जीप के सामने बांधकर ले जाते दिखाया गया है।

ये भी पढ़ें : फिल्म इंडस्ट्री का काला सच आया सामने, इस अभिनेत्री ने बीच सड़क खोल कपड़े किया विरोध प्रदर्शन……..

मेजर गोगोई के उस फैसले से उन्हें सम्मानित भी किया:

हालांकि, भारतीय सेना ने मेजर गोगोई के उस फैसले की तारीफ की थी। बाद में उन्हें सम्मानित भी किया था। इस पर मेजर गोगोई ने अपना बयान भी दिया था।

https://www.youtube.com/watch?time_continue=5&v=47SbrFt3C4M

हालांकि, इसका विरोध करने वाले भी कम नहीं हैं।

https://twitter.com/ibnebattuta/status/979737743684075522

https://twitter.com/_gotnochills/status/980013461391343616

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बदलते मौसम में अक्सर हो जाती है गले में खराश, गर्मियों में ये उपाय करें! क्या आप भी अपने बच्चे की स्किन पर white patches देख कर हैं परेशान,जानिए इसकी वजह! चीनी को कर दें ना, वर्ना हो सकता है बहुत बड़ा नुक्सान ! पूरी बनाने के बाद, अक्सर तेल बच जाता है,ऐसे में महंगा तेल फैंक भी नही सकते और इसका reuse कैसे करें! रक्तदान है ‘महादान’ क्या आपने करवाया, स्वस्थ रहना है तो जरुर करें, इसके अनेकों हैं फायदे! गर्मियों में मिलने वाले drumstick गुणों की खान है, इसकी पत्तियों में भी भरपूर है पोषण! क्या storage full होने के बाद मोबाइल हो रहा है हैंग, तो अपनाएं ये तरीके!