पहले ही दिन, बागी-2 फिल्म ने करीब 25.10 करोड़ रुपए की कमाई:
फिल्म बागी-2 अपने पहले ही दिन, इस फिल्म ने करीब 25.10 करोड़ रुपए की कमाई कर सफलता अपने नाम तो कर ली। लेकिन यह फिल्म हुबहू दिखाई गई कश्मीरी शख्स को जीप से बांधने जैसे सीन को लेकर विवादों में नजर आ रही है।
सेना की जीप पर एक कश्मीरी युवक को बांधकर इलाके में घुमाया:
आपको याद होगा कि पिछले साल 9 अप्रैल को 53 राष्ट्रीय राइफल्स के मेजर लीतुल गोगोई ने सेना की जीप पर एक कश्मीरी युवक को बांधकर इलाके में घुमाया था, ताकि पत्थरबाजों का मनोबल तोड़ा जा सके।
विरोध का सामना करना पड़ा:
सेना को इस घटना के लिए काफी विरोध का सामना करना पड़ा था। ठीक ऐसा ही इस फिल्म के ओपनिंग सीन में एक कश्मीरी शख्स को सेना की जीप के सामने बांधकर ले जाते दिखाया गया है।
ये भी पढ़ें : फिल्म इंडस्ट्री का काला सच आया सामने, इस अभिनेत्री ने बीच सड़क खोल कपड़े किया विरोध प्रदर्शन……..
मेजर गोगोई के उस फैसले से उन्हें सम्मानित भी किया:
हालांकि, भारतीय सेना ने मेजर गोगोई के उस फैसले की तारीफ की थी। बाद में उन्हें सम्मानित भी किया था। इस पर मेजर गोगोई ने अपना बयान भी दिया था।
https://www.youtube.com/watch?time_continue=5&v=47SbrFt3C4M
हालांकि, इसका विरोध करने वाले भी कम नहीं हैं।
I have written about the constant nation-gazing of Bollywood films, the nationalism forced into everything. Here's the latest: #TigerShroff ties a man to a jeep because said person tore the #tricolour in #Baaghi2
Why is Bollywood justifying an inhuman act in #Kashmir? https://t.co/meIaXkaAkU— সোহিনী 🌻 | ஸோஹினி | Sohini (@sohinichat) March 30, 2018
https://twitter.com/ibnebattuta/status/979737743684075522
Heard Baaghi2 has a scene where Tiger(Army Officer) uses Terrorist in Kashmir as Human Shield tied with rope on his jeep's bonut to protect civilians from Stone Pelters exactly the same way the Indian Army Major Litul did once.
100/100 marks for that scene. 👍@TajinderBagga
— Sushant Kaushal (@Sushant_Kaushal) March 30, 2018
https://twitter.com/_gotnochills/status/980013461391343616