बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को बॉम्बे हाईकोर्ट ने आरोपों से बरी कर दिया, यह खबर जोधपुर जेल में बंद स्वयंभू संत आसाराम को मिली तो वे खफा हो गए। नाबालिग से यौन शोषण के आरोप में जेल में बंद आसाराम सलमान से ईर्ष्या करते नजर आये।
कोर्ट से निकलते हुए आसाराम बोले कि हत्या करने पर सलमान को बरी किया गया। यह बहुत नाइंसाफी है। आसाराम ने आगे बोलते हुए कहा कि उन्होंने किसी को नहीं मारा। और ना ही कोई अपराध किया लेकिन फिर भी वो जेल में हैं।
गौरतलब है कि आसाराम सितंबर 2013 से जोधपुर की जेल में बंद हैं। आसाराम को मध्यप्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार कर एक सितंबर 2013 को जोधपुर लाया गया था। दो सितंबर 2013 से वह जोधपुर के केंद्रीय कारागार में बंद हैं। आसाराम के खिलाफ जोधपुर स्थित उनके आश्रम में यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए 16 वर्षीय एक लड़की ने पुलिस मे शिकायत दर्ज कराई थी।