असल जिंदगी में भी बिग बी उन्हें अपनी मां का दर्जा देते हैं :
अमिताभ बच्चन के 75वें जन्मदिन पर अपनी ऑनस्क्रीन मां सुलोचना लाटकर का एक लेटर अब ट्विटर पर शेयर किया है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि सुलोचना ने अमिताभ की कई सारी फिल्मों में उनकी मां का रोल निभाया है। इसलिए असल जिंदगी में भी बिग बी उन्हें अपनी मां का दर्जा देते हैं।
यह भी पढ़ें: वायरल न्यूज़ : 29 साल के युवक ने किया दावा, विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन उसकी मां हैं
बिग बी ने ट्विटर पर शेयर किया ये पत्र :
अमिताभ ने सुलोचना द्वारा लिखे गए पत्र को ट्विटर पर शेयर करके लिखा, “सुलोचना जी, जिन्होंने मेरी कई फिल्मों में मेरी मां का रोल निभाया। मेरे 75वें जन्मदिन पर उनके ये शब्द बेहद अलग और अनमोल थे।

उनके ये शब्द मेरे लिए सबसे बड़ा आशीर्वाद है। मैं खुद को रोक नहीं पाया और आखिरकार इसे अपने फैंस के बीच शेयर कर ही दिया।
यह भी पढ़ें: रैपर हनी सिंह की जिंदगी पर बन सकती है फिल्म, पब्लिशर ने 25 करोड़ की रकम ऑफर की
इस पोस्ट के साथ अमिताभ ने अपनी और सुलोचना की एक तस्वीर भी शेयर की है।
सुलोचना ने अपने पत्र में शर्मीले छोटू को पहाड़ की तरह मजबूत और विशाल बताया :
आपको बता दें कि सुलोचना ने अमिताभ को लिखे हुए अपने पत्र में कहा कि उन्हें ‘रेशमा और शेरा’ का सीरियस, शर्मीला छोटू याद है। आज जब वो इस शर्मीले छोटू को पहाड़ की तरह मजबूत और विशाल रूप में देखती हैं तो उन्हें भगवान के साक्षात्कार का एहसास होता है।





