fbpx
चुनाव के साथ लीजिये इन बिहारी खानो का स्वाद 2

चुनाव के साथ लीजिये इन बिहारी खानो का स्वाद

आइए, चुनावी शोर से दूर आपको ले चलते हैं बिहारी स्वाद की उस दुनिया में, जहां लिट्ठी-चोखा भी है और सूरन की चटनी भी। इन 5 ज़ायकों को बनाने का तरीका आपके सामने पेश है, ताकि आप भी इन्हें बना कर चख सकें और बिहार को समझ सकें। विभिन्न संस्कृतियों वाले इस राज्य का ये स्वाद आपको हमेशा याद रहेगा।

 

1 ॰ लिट्टी चोखा- दही में गूंथा हुआ 2 कप आटा, 1 कप सत्तू, लहसुन, अदरक और कटी हुई थोड़ी हरी मिर्च, नमक स्वादानुसार, कटी हुई धनिया पत्ती, ½ चम्मच मान्गरीला (प्याज के बीज), 2 चम्मच सरसों तेल और 1 चम्मच नींबू का रस।

 

ऐसे बनाएं
1- सत्तू में सभी सामग्री मिला लीजिए।
2- इसमें आधा कप पानी मिलाइए, जिससे यह भरने लायक बन जाएगा।
3- भरावन तैयार होने के बाद अब इनकी छोटी लोइयां बना लीजिए।
4- इसे सत्तू में लपेट कर तैयार कर लें, जैसे परथन लगाया जाता है।
5- ओवन गरम कीजिए और उसमें इन छोटी लोइयों को ब्राउन होने तक सेंक लें।
6- अच्छी तरह सेंक लेने के बाद इन्हें बाहर निकालें और शुद्ध घी या मक्खन में डूबो दें। आपका लिट्टी-चोखा तैयार है।

 

नोटः लिट्टी बाटी की तरह लगती है, लेकिन है नहीं। इसे आटे के अंदर सत्तू भरकर बनाया जाता है। बिहार में कई जगह बैंगन, आलू या टमाटर को मिक्स करके भी चोखा तैयार किया जाता है।

 

1

2 . मीठा खाजा: 1 कप मैदा, ½ कप गुड़, 1 कप पानी, ¼ चम्मच इलायची पाउडर और घी।

ऐसे बनाएं-
– पानी गर्म करें और उसमें गुड़ डाल दें, जब तक वह घुल न जाए।
– जब गुड़ पूरा घुल जाए तो उसे आंच से उतार लें और ठंडा होने दें।
– अब आटे में इलायची पाउडर और घी मिलाइए।
– अब आटे को गुड़ के घोल में अच्छी तरह मिलाइए और उसे चाकू की मदद से छोटे पीसेज़ में काट लें।
– अब इसे सुनहरा होने तक तलिए। कुरकुरे होने तक तलने के बाद इसे निकालें और ठंडा होने दें। आपके लिए मीठा खाजा तैयार है।

 

3

 

3 ॰ आलू चोखा: ½ किलो आलू, बारीक कटा हुआ प्याज और लहसुन, 1 चम्मच अमचूर, 1 चम्मच जीरा धनिया पाउडर, 3-4 हरी मिर्च, हरी धनिया की पत्ती, सूखी लाल मिर्च, तेल और नमक स्वादानुसार।
ऐसे बनाए-
– आलू, प्याज और अदरक को मिला लीजिए।
– तेल गर्म कीजिए और उसमे सूखी लाल मिर्च और धनिया पत्ती डाल दीजिए।
– इसमें प्याज, हरी मिर्च और अदरक मिलाइए और फ्राई कीजिए।
– इसमें और आलू, नमक, जीरा-धनिया पाउडर और पानी मिलाइए।
आलू को तब तक पकाइए जब तक वह नरम न हो जाएं और पानी सूख जाए। इसके बाद ऊपर से अमचूर डाल दीजिए। आलू चोखा तैयार है।

 

a

 

4 ॰ कुरा: 500 ग्राम आटा, 300 ग्राम गुड़, 2 चम्मच नारियल, हरी धनिया पत्ती, घी, 1.5 कप पानी, सांचा (इसे खजूर भी कहते हैं।)

ऐसे बनाएं-
– गुड़, पानी और धनिया पत्ती मिलाएं।
– इस घोल को घी और नारियल के साथ आटे में मिला लें और आटा गूंथ लें।
– जब आटा अच्छी तरह गूंथ लें, तो इसे सांचे में दबा कर रख लें।
– जब यह सांचे में पूरी तरह ढल जाए, तो इसे तेल में ब्राउन होने तक तल लें।
– ठंडा होने पर सर्व करें।

 1

 

5 ॰ सूरन चटनी:  1 कैन सूरन, 3 चम्मच सरसों का तेल, 1 चम्मच हल्दी पाउडर, 1 चम्मच मान्गरीला (प्याज के बीज), 1 चम्मच नीबू का रस, नमक स्वादानुसार, मूली, बारीक कटा हुआ लहसुन और अदरक।

 

ऐसे बनाएं
– साफ पानी से पहले सूरन अच्छी तरह धो लें।
– पानी सूखने के बाद इसे कटोरे में रखकर मसल लें।
– बाकी सभी सामग्रियां इसमें मिला लें।

 

2
Source-Dainikbhaskar.com

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बदलते मौसम में अक्सर हो जाती है गले में खराश, गर्मियों में ये उपाय करें! क्या आप भी अपने बच्चे की स्किन पर white patches देख कर हैं परेशान,जानिए इसकी वजह! चीनी को कर दें ना, वर्ना हो सकता है बहुत बड़ा नुक्सान ! पूरी बनाने के बाद, अक्सर तेल बच जाता है,ऐसे में महंगा तेल फैंक भी नही सकते और इसका reuse कैसे करें! रक्तदान है ‘महादान’ क्या आपने करवाया, स्वस्थ रहना है तो जरुर करें, इसके अनेकों हैं फायदे! गर्मियों में मिलने वाले drumstick गुणों की खान है, इसकी पत्तियों में भी भरपूर है पोषण! क्या storage full होने के बाद मोबाइल हो रहा है हैंग, तो अपनाएं ये तरीके!