दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) का एक संदिग्ध गिरफ्तार किया गया है. उसकी ISIS से संबंधों को लेकर जांच हो रही है. संदिग्ध का नाम शाहजहां वेलुआ कंडी है. यह तुर्की से डिपोर्ट होकर आया थाशाहजहां, केरल में कुछ संदिग्धों के संपर्क में रहा है. यह केरल के कन्नौर का रहने वाला है.
यह चेन्नई से एक एजेंट के जरिये मोहम्मद इस्माइल नाम से फ़र्ज़ी पासपोर्ट बनवाकर गया था. उसके मोबाइल से टेलीग्राम की कई चैट और आईडी मिली. फिलहाल उसे फ़र्ज़ी पासपोर्ट के मामले में अरेस्ट किया गया है. आतंकी संगठन ISIS से संबंधों को लेकर उसकी जांच हो रही है.