हरी पत्तेदार सब्जी का करें सेवन:
पालक में ढेर सारे पोषक तत्व है जैसे विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन के, आयरन, फोलेट और पोटेशियम। इसमें फाइबर, प्यूरिन और ऑक्सेलिक एसिड भी होता है। ये शरीर में हीमोग्लोबिन लेवल बढ़ाने का काम करता है। पालक का सेवन तभी तक फायदेमंद है जब तक इसे सीमित मात्रा में ओर सही ढंग से खाया जाए ।हरी पत्तियों वाली सब्जियां जैसे पालक, गाजर, शलजम का नियमित तौर पर सेवन करते हैं, तो आप हमेशा हेल्दी रहेंगे।
पालक हमारी सेहत को कई तरह के लाभ पहुंचाने का काम करता है। मगर इस बात का ध्यान रखें, खाने में कभी हरी सब्जियां जैसे पालक आदि बच जाते हैं तो इन्हें दोबारा गर्म नहीं करना चाहिए।
पालक का सेवन हर तरीके से स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। अगर आप हर रोज पालक खाते हैं, तो कहीं न कहीं आपको इसके फायदे मिलेंगे तो कुछ नुकसान भी। तो आइए जानते है इससे होने वाले नुक्सान और फायदे क्या हैं?
पालक खाने के फायदे :
1. एनीमिया की कमी के कारण कमजोरी हो जाती है। खून की कमी का सबसे ज्यादा खतरा गर्भावस्था के दौरान देखने को मिलता है। आयरन की कमी के कारण यह स्थिति उत्पन्न हो सकती है,लेकिन अगर आप पालक खाते हैं तो आयरन की कमी को दूर किया जा सकता है।
2. पालक में विटामिन-ए और विटामिन-सी पाया जाता है, जो मुख्य रूप से आंखों में होने वाले रोग के खतरे को कम कर सकता है।
यह भी पढ़ें : अंकिता नागर एक प्रेरणा, कैसे सब्जी बेचकर सिविल जज की परीक्षा में पाया-पांचवा स्थान!
3. पालक में कैल्शियम और विटामिन के पाए जाते हैं, इसलिए हड्डियों के स्वास्थ्य को बरकरार रखने के लिए आप पालक को दैनिक आहार में शामिल कर सकते हैं।
4. पालक मस्तिष्क-स्वस्थ के लिए उपयोगी विटामिन-के, ल्यूटिन, फोलेट और बीटा कैरोटीन जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है। पालक का सेवन याददास्त शक्ति को मजबूत करने का काम कर सकता है।
5. पालक में नाइट्रेट की मात्रा पाई जाती है। नाइट्रेट युक्त पालक ब्लड प्रेशर को कम करने में लाभदायक परिणाम दिखा सकता है। साथ ही साथ यह स्थिति हृदय स्वास्थ्य को भी लाभ पहुंचाने के काम आ सकती है।