बिग बॉस छोटे पर्दे का ऐसा रियलिटी शो है जिसे अधिकतर लोग देखना पसंद करते हैं. इस शो में अपनी आवाज़ के इशारों पर घर के कंटेस्टें ट को नचाने वाले ‘बिग बॉस’ की अब तक आपने सिर्फ़ आवाज़ ही सुनी होगी. घर के सदस्यों को हुक्म देने वाले ‘बिग बॉस’ जब ये डायलॉग बोलते हैं ‘बिग बॉस चाहते हैं कि…’ तो घर के कंटेस्टेंोट से लेकर दर्शकों में भी ये जानने कि उत्सुकता रहती है कि आखिर इस दमदार आवाज़ के पीछे कौन है.
हाल ही में ‘बिग बॉस’ की आवाज़ के पीछे जो चेहरा है, उससे पर्दा उठ गया है. इस शो में अपनी दमदार आवाज़ से कंटेस्टेंट को नचाने वाले कोई और नहीं, बल्कि जाने माने वॉइस ओवर आर्टिस्टिअतुल कपूर हैं. इस शो में अतुल एक सीक्रेट रूम में बैठकर घर के कंटेस्टेंछट पर नज़र रखते हैं. कंटेस्टेंट के साथ-साथ दर्शक भी उनकी आवाज़ के फ़ैन हैं. इस लिस्ट में बिग बॉस के कुछ कंटेस्टेंंट के साथ उनकी तस्वी रें हैं, जो हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर हुई हैं.
Source – Gazabpost