इस तरह हुई थी गोकुल के गोप और गोपियों की उत्पत्ति 2

इस तरह हुई थी गोकुल के गोप और गोपियों की उत्पत्ति

अठारह पुराणों में से 10वां पुराण ब्रह्मवैवर्त पुराण माना गया है। पुराण का प्रथम खंड 29 अध्यायों से युक्त है। इस खंड का आरंभ सृष्टि के वर्णन से है।

इसमें परब्रह्म भगवान श्रीकृष्ण द्वारा सृष्टि के उत्‍पत्ति और उन्हीं के शरीर के विभिन्न भागों से नारायण, शिव, कामदेव, सूर्यदेव, चंद्रदेव, सरस्वती, लक्ष्मी, रति आदि के प्रकट होने का उल्लेख मिलता है।

इस पुराण के 5वें अध्याय में राधाजी के बारे में जानकारी दी गई है। जो भगवान श्रीकृष्ण के वाम भाग से प्रकट हुई थीं। इसके बाद भगवान श्रीकृष्ण के रोमकूपों से गोपों और राधा के रोमकूपों से गोपियों की उत्तपत्ति के प्रसंग का विस्तार से वर्णन किया गया है।

इसके बाद ब्रह्माजी के शाप से देवर्षि नारद के गंधर्व-योनि में उपबृंहण नाम से उत्पन्न होने, उनके द्वारा पचास गंधर्व कन्याओं करने, ब्रह्मजी द्वारा पुनः उपबृंहण को शाप देने तथा शापवश देवर्षि नारद के शूद्र-योनि में जन्म लेने की कथा वर्णित है।

इसी कथा के संदर्भ में ब्राह्मणवेशधारी भगवान नारायण द्वारा उपबृंहण की पत्नी मालावती के समक्ष वैधसंहिता यानी आयुर्वेद के विभिन्न रहस्यों का विस्तृत वर्णित किया गया है।

4 thoughts on “इस तरह हुई थी गोकुल के गोप और गोपियों की उत्पत्ति”

  1. I’m extremely inspired with your writing skills as neatly as with the layout to your blog. Is that this a paid subject or did you modify it your self? Either way stay up the excellent quality writing, it is rare to look a great weblog like this one nowadays. I like zindagiplus.com ! It is my: Fiverr Affiliate

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बदलते मौसम में अक्सर हो जाती है गले में खराश, गर्मियों में ये उपाय करें! क्या आप भी अपने बच्चे की स्किन पर white patches देख कर हैं परेशान,जानिए इसकी वजह! चीनी को कर दें ना, वर्ना हो सकता है बहुत बड़ा नुक्सान ! पूरी बनाने के बाद, अक्सर तेल बच जाता है,ऐसे में महंगा तेल फैंक भी नही सकते और इसका reuse कैसे करें! रक्तदान है ‘महादान’ क्या आपने करवाया, स्वस्थ रहना है तो जरुर करें, इसके अनेकों हैं फायदे! गर्मियों में मिलने वाले drumstick गुणों की खान है, इसकी पत्तियों में भी भरपूर है पोषण! क्या storage full होने के बाद मोबाइल हो रहा है हैंग, तो अपनाएं ये तरीके!