fbpx
life partener

ऐसे चुने अपना सही जीवनसाथी, रखें इन बातों का ध्यान !

सपनों का राजकुमार / सपनों की शहजादी :

अक्सर लोग अपना जीवनसाथी चुनते समय बहुत भावनाओं में बह जाते हैं। वहीं कुछ लोग होते है, जो शादी को लेकर बहुत ज्यादा गंभीर होते हैं।

ज्यादातर लोग चाहते हैं कि उनके पार्टनर में तमाम खूबियां हों, इसीलिए जीवनसाथी के लिए ‘सपनों का राजकुमार’ या ‘सपनों की शहजादी’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन असल जिंदगी में किसी भी इंसान में सारी खूबियां मिलना मुमकिन नहीं है।

अगर आप भी अपने जीवनसाथी को चुनने जा रहे है तो ऐसी गलतियां कभी न करें।

अरेंज्ड मैरिज:

अरेंज्ड मैरिज में अक्सर यह सवाल उठता है कि एक-दो मुलाकात में किसी को पहचानें कैसे? यह सच भी है लेकिन कुछ बातों पर गौर कर हम सामनेवाले की पर्सनैलिटी का अनुमान लगा सकते हैं।

arranged marriage

अरेंज्ड मैरिज में भी शुरूआती मुलाकातों में इसी तरह की बातें होती हैं। लड़की अगर हर हाल में अडजस्टमेंट की बात करती नजर आती है तो लड़का उसके सारे सपने पूरे करने का वादा करता है।

यह भी पढ़ें: रिश्ते नाते हमारी जिंदगी का एहम हिसा है इनको आंच न आने दे…….

लेकिन इस तरह की बातों पर आंख मूंदकर यकीन न करें। इन जज्बाती बातों व वादों और हकीकत के बीच बहुत बड़ा फर्क होता है। हकीकत पर गौर करें और सामनेवाले के वादों को खुद तौलें।

सुंदरता के साथ व्यवहार भी अवश्य देखें:

पार्टनर चुनते समय उसकी सुंदरता के साथ-साथ उसका व्यवहार भी अवश्य देंखे क्योंकि जिंदगी सुदंरता से नहीं बल्कि आप दोनों के व्यवहार से ही चलती हैं।

सफलता देख कर शादी:

कई लोग ऐसे होते है, जो इंसान की उपलब्धियों या सफलताओं को देखकर उससे शादी तो कर लेते हैं लेकिन उन पति-पत्नि के बीच बहुत ज्यादा बनती नहीं।

इच्छाशक्ति किसी भी रिश्तेका आधार है। अगर आपको लगता है कि आप पसंद का पार्टनर नहीं तलाश पाएं हैं लेकिन रिश्ते को बनाएरखना चाहते हैं तो थोड़ी कोशिश कर आप इसमें कामयाब हो सकते हैं।

परिवार की भावनाओं में बहकर शादी बिल्कुल भी न करें:

शादी के बाद सारी जिंदगी आप दोनों ने एक-दूसरे के साथ ही रहना होता हैं। इसलिए शादी करने का निर्णय भी आप दोनों का ही होना चाहिए।

यह भी पढ़ें: शादी से एक दिन पहले दुल्हन को होना पड़ा एडमिट, बारात लेकर हॉस्पिटल पहुंच गया दूल्‍हा

परिवार की भावनाओं में बहकर शादी बिल्कुल भी न करें। शादी अपनी पसंद से ही करें न कि परिवार के दबाव में आकर।

मत सोचिए लोग क्या कहेंगे, क्यूंकि लोगों का काम है कहना :

कई बार रिश्ता तय होने के बाद और शादी से पहले लड़के/लड़की या परिजनों को महसूस होने लगता है कि कहीं कुछ गड़बड़ है।

अब अगर रिश्ता तोड़ेंगे तो बदनामी होगी या लोग क्या कहेंगे? ऐसा न सोचें। रिश्ता तोड़ना आसान है, बजाय जिंदगी भर दुखी रहने के।

लव मैरिज:

प्यार और आकर्षण में लोग अक्सर फर्क नहीं कर पाते और शादी की जिद ठान लेते हैं। सिर्फ प्यार के लिए शादी न करें। आप एक-दूसरे से प्यार करते हैं, तो सोचें कि प्यार क्यों करते हैं और यह प्यार कब तक टिक पाएगा।

loving

आप प्यार को अपनी मजबूती बनाएं, कमजोरी नहीं। अगर आपसी समझ होगी और रिलेशनशिप अच्छा होगा तो प्यार शादी के बाद भी हो जाएगा लेकिन प्यार है और समझ गायब है तो रिश्ता टिक नहीं पाएगा।

यह भी पढ़ें: आखिर क्यूँ हांगकांग के अरबपति पिता; बेटी से शादी करने पर देंगे 1200 करोड़ रूपये! जानकर आप भी रह जायेंगे दंग…….

मदद और अच्छा व्यवहार:

हो सकता है, उसने आपकी पहले बहुत सारी मदद की हो लेकिन जरूरी नहीं कि उसका व्यवहार आपके साथ पहले जैसा ही हो। क्या पता आगे चलकर उसका ऐसा व्यवहार आपके प्रति बहुत बदल जाए।

पेशे को देख शादी:

कुछ लोग अपने पेशे के हिसाब से ही अपना पार्टनर को चुनते हैं। ऐसा लव मैरिज में अधिकतर देखा गया है ,वह यह सोचकर शादी करते कि शादीशुदा जिदंगी अच्छी बितेगी लेकिन असल में ऐसा कुछ होता ही नहीं है।

प्यार के लिए शादी:

life partner

शादी करने के लिए प्यार ही बहुत जरूरी नहीं होता। इसके लिए आप दोनों का व्यवहार एक-दूसरे से मेल खाता, वित्तीय स्थिरता भी बहुत मायने रखती हैं।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बदलते मौसम में अक्सर हो जाती है गले में खराश, गर्मियों में ये उपाय करें! क्या आप भी अपने बच्चे की स्किन पर white patches देख कर हैं परेशान,जानिए इसकी वजह! चीनी को कर दें ना, वर्ना हो सकता है बहुत बड़ा नुक्सान ! पूरी बनाने के बाद, अक्सर तेल बच जाता है,ऐसे में महंगा तेल फैंक भी नही सकते और इसका reuse कैसे करें! रक्तदान है ‘महादान’ क्या आपने करवाया, स्वस्थ रहना है तो जरुर करें, इसके अनेकों हैं फायदे! गर्मियों में मिलने वाले drumstick गुणों की खान है, इसकी पत्तियों में भी भरपूर है पोषण! क्या storage full होने के बाद मोबाइल हो रहा है हैंग, तो अपनाएं ये तरीके!