अमेरिका को दहलाने वाला आतंकी ओसामा बिन लादेन और उसके संगठन अल कायदा का खौफ अभी तक कम नहीं हुआ है।अगर लादेन आज जिंदा होता तो शायद उसे यह देखकर अफसोस होता कि वह जिस हिम्मत की बात करता है, उसके लड़ाकों में अब उसकी कमी होने लगी है। सीरिया में अल कायदा का आत्मघाती हमलावर अपने ‘मिशन’ से पहले फूट-फूटकर रोने लगा।
सीरिया में इस समय आईएसआईएस के अलावा अल कायदा काफी सक्रिय है। यहां पर अल कायदा का संगठन अल नुसरा कई तरह के आत्मघाती हमलों को अंजाम दे रहा है। पिछले दिनों इस संगठन का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में अल कायदा का एक लड़ाका नजर आ रहा है। पहले तो यह अपने साथियों के साथ बात करता है और फिर जोर-जोर से रोने लगता है।
इस आतंकी को एक टैंक के अंदर जाकर इसे ब्लास्ट करना था। लेकिन अपने डर की वजह से वह ऐसा नहीं कर पा रहा था। थोड़ी देर बाद वह जोर-जोर से रोने लगा और उसके साथी उसे तसल्ली देते हुए नजर आ रहे हैं।
अल कायदा के यह आतंकी उजबेक भाषा में बात कर रहे हैं। इसके साथी इसे तसल्ली तो दे ही रहे हैं साथ ही कह रहे हैं कि अगर उसने अपने काम को अंजाम नहीं दिया तो फिर शैतान उससे बदला लेगा।
इस लड़ाके को बाकी आतंकी जफर के नाम से बुला रहे हैं। वे उससे कह रहे हैं कि जफर तुम डरो मत। जब कभी भी तुम्हें डर लगे तो तुम अल्लाह को याद करना। इसके थोड़ी देर बाद वह टैंक में बैठ जाता है। यह टैंक कुछ दूर तक जाता है और फिर ब्लास्ट हो जाता है।