fbpx
tiger-abhi-jinda

‘टाइगर जिंदा है’ ने पार किया 200 करोड़ का आंकड़ा, Box Office पर सलमान की एक और डबल सेंचुरी

‘टाइगर जिंदा है’ की कमाई होने के पीछे का खुलासा :

सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ लगातार बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई है। इस फिल्म ने महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है। इसी बीच इस फिल्म की इतनी कमाई होने के पीछे का खुलासा हुआ है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

‘टाइगर जिंदा है’ ने पार किया 200 करोड़ का आंकड़ा, Box Office पर सलमान की एक और डबल सेंचुरी 1

आपको बता दें कि फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार को 34.10 करोड़, शनिवार को 35.30 करोड़, रविवार को 45.53 करोड़, सोमवार को 36.54 करोड़, मंगलवार को 21.60 करोड़ और बुधवार को 17.55 रु. कमाए थे। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सलमान और कैटरीना की इस फिल्म ने बुधवार तक कुल 190 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी।

ये भी पढ़ें : फिल्म ‘पद्मावती’ ने अपनी रिलीज से पहले आमिर की ‘दंगल’ और प्रभास की ‘बाहुबली’ फिल्म को पछाडा

क्या कहते डायरेक्टर अली अब्बास जफर :

फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने इस फिल्म के सबसे बड़े राज से पर्दा उठाया है। अली ने कहा – ‘साल 2014 में जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने थे उसी के कुछ दिन बाद नर्सों को आईएसआईएस ने अगवा कर लिया था। वो समय बहुत ही मुश्किल भरा था। उस समय प्रधानमंत्री के अलावा सुषमा स्वराज और नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल ने लगातार 10 दिन काम किया था।

‘टाइगर जिंदा है’ ने पार किया 200 करोड़ का आंकड़ा, Box Office पर सलमान की एक और डबल सेंचुरी 2

फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास ने कहा -‘इस रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान किसी भी तरह की फायरिंग तक नहीं हुई जिसने ये साबित किया कि भारत की राजनयिक ताकत कितनी मजूबत है। इस वाकये ने मुझे काफी इंप्रेस किया जिसकी वजह से मैंने एक फिल्म बनाने की सोची और इसी का नतीजा टाइगर जिंदा है।

फिल्म का ओरीजनल डायलॉग था कि मोदी जी को पता है?

इसके साथ ही उन्होंने कहा – ‘हम लोग प्रधानमंत्री नरेंद मोदी को शुक्रिया अदा करना चाहते थे। अगर आपने ध्यान दिया हो तो जब फिल्म में रेस्क्यू मिशन चल रहा होता है उस बीच परेश रावल टाइगर से एक सवाल पूछता है कि क्या पीएम साहब को इस मिशन के बारे में पता है?

ये भी पढ़ें : रैपर हनी सिंह की जिंदगी पर बन सकती है फिल्म, पब्लिशर ने 25 करोड़ की रकम ऑफर की

इस फिल्म का ओरीजनल डायलॉग था कि मोदी जी को पता है? ये लाइन हमारी तरफ से मोदी जी को शुक्रिया अदा करने के लिए इस्तेमाल की गई थी। इस शब्द को सेंसर बोर्ड ने पीएम साहब में बदलने को कहा जिसके बाद हमने बदलाव किया।’

‘टाइगर जिंदा है’ ने पार किया 200 करोड़ का आंकड़ा, Box Office पर सलमान की एक और डबल सेंचुरी 3

‘टाइगर जिंदा है’ फिल्म क्रिसमस पर रिलीज हुई थी जिसने कुछ ही दिनों में बंपर कमाई करके नए रिकॉर्ड बनाएं। इस फिल्म में दमदार डायलॉग से लेकर सलमान खान और कटरीना की एक्टिंग ने लोगों ने काफी इंप्रेस किया। साथ ही लोकेशन भी लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बदलते मौसम में अक्सर हो जाती है गले में खराश, गर्मियों में ये उपाय करें! क्या आप भी अपने बच्चे की स्किन पर white patches देख कर हैं परेशान,जानिए इसकी वजह! चीनी को कर दें ना, वर्ना हो सकता है बहुत बड़ा नुक्सान ! पूरी बनाने के बाद, अक्सर तेल बच जाता है,ऐसे में महंगा तेल फैंक भी नही सकते और इसका reuse कैसे करें! रक्तदान है ‘महादान’ क्या आपने करवाया, स्वस्थ रहना है तो जरुर करें, इसके अनेकों हैं फायदे! गर्मियों में मिलने वाले drumstick गुणों की खान है, इसकी पत्तियों में भी भरपूर है पोषण! क्या storage full होने के बाद मोबाइल हो रहा है हैंग, तो अपनाएं ये तरीके!