जीवन में सफल होने के लिए एक लक्ष्य और लक्ष्य एक ऐसा कार्य है,जिसे हम सिद्ध करने की मंशा रखते हैं। व्यक्तिगत विकास (Personality Development ), वैसे तो हम इस शब्द को हमेशा ही अपने गुरुजनों, शिक्षकों और सकारात्मक बातों से जुडी किताबों में पढ़ते आयें हैं, लेकिन कभी हमने सोचा है, जीवन में इस शब्द की अहमियत कितनी हद तक है।
व्यक्तिगत विकास क्या जीवन में आपका बोलने का तरीका, आपके पहनावे का तरिका या आप लोगों से कितनी आसानी से जुड़ते या नेटवर्क बनाते हैं, मित्रता करते हैं, उसका तरीका है? जी नहीं यह इन चीजों से परे है। कैसे? चलिए समझते हैं।
आज के दुनिया में जीवित रहने के लिए हर किसी व्यक्ति को हर समय चालाक और तर्कशील होना बहुत ही जरुरी है। सिर्फ आपकी ताकत नहीं व्यक्तित्व भी इसमें एक अहम भूमिका निभाती है। नीचे हमने आपको कुछ ज़बरदस्त बातें साँझा किया है जो आपके जीवन में व्यक्तिगत विकास लाने में मददगार साबित होंगे।
जीवन में अगर आप कुछ भी करना चाहते हैं, तो उसकी चाबी है, अपने ऊपर विश्वास रखना। अपने ऊपर विश्वास रखना पहला कदम है, अपने व्यक्तित्व विकास के लिए। अपनी काबिलियत पर कभी भी शक ना कीजिये और हमेशा अपने से स्वयं कहें !
मैं कर सकता हूँ, ये मेरे लिए है। अच्छी सफलता से जुडी motivational और कुछ positive स्टोरीस पढ़ें, इससे जीवन में आगे बढ़ने का प्रोत्साहन मिलता है। साथ ही इससे आत्म सम्मान बढ़ता है और व्यक्तित्व में भी निखार आता है।
अपने अन्दर अच्छा व्यक्तित्व विकास लाने का एक और सबसे अच्छा और बड़ा कार्य है। दूसरों की बात को ध्यान से सुनें और अपने दिमाग के बल पर अपना सुझाव या उत्तर दें। अपने फैसलों को खुद के दम पर पूरा करें क्योंकि दूसरों के फैसलों पर चलना या कदम उठाना व्यक्तिगत विकास के लिए शारीरिक भाषा में सुधार लाना बहुत आवश्यक है।
इससे आपके विषय में बहुत कुछ पता चलता है। हर चीज चाहे वह आपका खाने का तरीका हो, चलने का तरीका हो, बात करने का हो या बैठने का तरिका सब कुछ body language से जुडा है। जब भी बैठें सभी problem को भूल कर आराम से बैठें और जब भी आप किसी से बात करें आंख से आंख मिला कर बात करें।
चाहें आपकी बातें हो या आपके कार्य, सभी जगह positive thinking का होना अच्छे व्यक्तित्व विकास के लिए बहुत जरुरी है। हमारे सोचने का तरीका यह तय करता है कि हम अपना कार्य किस प्रकार और किस हद तक पूरा कर सकेंगे। positive thinking से आत्मविश्वास बढ़ता है और व्यक्तित्व को बढाता है। जीवन में कई प्रकार की ऊँची-नीची परिस्तिथियाँ आती हैं, परन्तु एक positive thinking रखने वाला व्यक्ति हमेशा सही नज़र से सही रास्ते को देखता है।
ज्यादा से ज्यादा नए लोगों से मिलना और अलग-अलग प्रकार के लोगों से मिलना, जीवन में संस्कृति और जीवन शैली से जुडी चीजों के विषय में बहुत कुछ सिखने को मिलता है, जो व्यक्तित्व विकास के लिए बहुत ही जरुरी है।
ज्यादातर लोग समझने के लिए नहीं सुनते, वे उत्तर देने के लिए सुनते हैं। क्यों ? सही बात है ना। एक अच्छा श्रोता होना बहुत कठिन है,परन्तु यह व्यक्तित्व विकास का एक अहम स्टेप है। जब भी कोई आपसे बात करे, ध्यान से उनकी बातों को सुनें और समझें और अपना पूरा ध्यान उनकी बातों पर रखें। अच्छे से ध्यान दें और इधर-उधर की बातों पर ध्यान ना दें।
कभी भी किसी को धोखा ना दें और भरोसा ना तोड़ें। आपके चाहने वाले आपकी सराहना करेंगे अगर आप ईमानदार रहेंगे तो। जीवन में विश्वास ही सबसे बड़ी चीज है, अगर एक बार वह विश्वास टूटा तो भरोसा करना मुश्किल हो जायेगा।
भले ही आप प्रतिभाशाली हों, बहुत बड़े व्यक्ति हों,परन्तु अगर आपके जीवन में विनम्रता नहीं, तो आपका व्यक्तित्व कभी अच्छा नहीं हो सकता। बड़ा अहंकार करने वाले व्यक्तियों को कोई पसंद नहीं करता,बल्कि उनसे दूरी ही बना कर रखते है।
Pingback: जीवन के ये छोटे-छोटे सबक रखो याद, सफलता आएगी आपके हाथ। - Zindagi Plus
Hello! Do you know if they make any plugins to help with SEO?
I’m trying to get my site to rank for some targeted keywords but I’m not seeing very good gains.
If you know of any please share. Thank you!
I saw similar text here: Eco blankets