“22 फरवरी”भोपाल में शादी के बंधन में बंधे:
ये तो सच है कि जोड़ियाँ ऊपर से ही बन कर आती है। बीते दिनों की खबर है ‘ससुराल सिमर का’ से फेमस हुई दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम 22 फरवरी के दिन भोपाल में शादी के बंधन में बंधे।
यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की शादी तय, शादी का कार्ड हुआ वायरल, कीमत उड़ा देगी होश
हाल ही में मुंबई में उन्होंने शानदार रिसेप्शन पार्टी रखी, जिसमें इस क्यूट कपल का शाही अंदाज देखने को मिला।
दीपिका – शोएब का रॉयली लुक काफी चर्चा में बना रहा:
जहां दीपिका सुनहरे कलर के लहंगे में किसी मल्लिका से कम नहीं लग रही थीं तो वहीं शोएब भी मेहरून और क्रीम कलर के शेरवानी में शॉल डाले किसी राजकुमार से कम नहीं लग रहे थे।
इस स्टार रिसेप्शन में जमकर डांस और मस्ती हुई. दोनों का रॉयली लुक काफी चर्चा में बना हुआ था।
इस पार्टी में टीवी इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स और दीपिका-शोएब के दोस्त शामिल हुए:
मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ इनके रिसेप्शन में पहुंची। इस पार्टी में टीवी इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स और दीपिका-शोएब के दोस्तों ने भी शिरकत की, जो सभी खूबसूरत अंदाज में नजर आए।
यह भी पढ़ें: अगले हफ्ते प्रीति जिंटा रचा रही हैं शादी