fbpx
साराह हमीद पहली मुस्लिम महिला पायलट बनी भारत की 2

साराह हमीद पहली मुस्लिम महिला पायलट बनी भारत की

25 साल की साराह हमीद अहमद कमर्शियल पायलट का लाइसेंस हासिल करने वाली भारत की पहली मुस्लिम हैं। मुश्किल भरे सफर और आर्थिक तंगी के बावजूद साराह ने अपनी मेहनत और लगन के बल पर पायलट बनी। साराह के पिता बेंगलोर में रहते हैं और उनके पास फोटोग्राफी की एक फर्म है।

साराह ने बचपन में पायलट बनने का सपना देखा था जो हकीकत में बदल गया। साराह लाखों लड़कियों के लिए रोल मॉडल बन कर सामने आ हैं। दरअसल सपनों की उड़ान की सीमा नहीं होती, अगर इंसान की खुली आँखें और दिमाग से ख्वाब देखे तो रास्ता कितना भी मुश्किल हो, ख्वाब हकीकत में बदल जाते हैं, पर इसके लिए जुनून होना ज़रूरी है। इसी ख्वाब के सहारे आज साराह हमीद अहमद भारत की पहली मुस्लिम महिला ‘जहाज’ पायलट हैं। जो आसमान में हवाई जहाज को उड़ा रही हैं। साराह का सपना पूरा हो चुका है। भारत की पहली मुस्लिम जहाज पायलट बनकर इन्होनें इतिहास लिख दिया है।

साराह हमीद ने बातचीत में बताया कि मुस्लिम होने से मुझे बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। कई लोग मुझे कहते थे कि मैं ऐसा नहीं कर पाउंगी। मैं जब अपना नाम बताती थी तो ट्रेंनिंग में भी मुझे अलग पहचान से देखा जाता था। इसके बाद भी साराह ने हिम्मत नहीं हारी और तय कर लिया था कि अब उसे पायलट ही बनना है। यही वजह है कि साराह आज भारत की पहली महिला पायलट है।

साराह ने अपनी एजुकेशन अमेरिका से की है और 2007 में पायलट की ट्रेंनिंग शुरू की थी। उस वक्त अमेरिका में वीज़ा मिलना मुश्किल था पर साराह की कोशिश की वजह से वह अमेरिका पहुंची। बीच में पैसे की कमी भी हुई। इसी समय  तेलंगाना सरकार ने साराह की वित्तीय मदद की।

अपनी मेहनत और लगन से अपने सपनों को हकीकत की ज़मीन पर उतारा है। आज जो इंसान ये सोचता है कि हम अपनी किसी मज़बूरी के चलते अपने सपनों को पूरा नहीं कर सकते हैं, उन सभी को साराह हमीद अहमद से सीखना चाहिए।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बदलते मौसम में अक्सर हो जाती है गले में खराश, गर्मियों में ये उपाय करें! क्या आप भी अपने बच्चे की स्किन पर white patches देख कर हैं परेशान,जानिए इसकी वजह! चीनी को कर दें ना, वर्ना हो सकता है बहुत बड़ा नुक्सान ! पूरी बनाने के बाद, अक्सर तेल बच जाता है,ऐसे में महंगा तेल फैंक भी नही सकते और इसका reuse कैसे करें! रक्तदान है ‘महादान’ क्या आपने करवाया, स्वस्थ रहना है तो जरुर करें, इसके अनेकों हैं फायदे! गर्मियों में मिलने वाले drumstick गुणों की खान है, इसकी पत्तियों में भी भरपूर है पोषण! क्या storage full होने के बाद मोबाइल हो रहा है हैंग, तो अपनाएं ये तरीके!