पेट्रोल पंप खोलने के नियम को आसान करेगी सरकार 2

पेट्रोल पंप खोलने के नियम को आसान करेगी सरकार

पेट्रोल पंप खोलने की चाहत रखने वालों के लिए खुशखबरी है। ऐसे लोग अब अपनी पसंद की जगह पर पेट्रोल पंप खोल पाएंगे। उन्हें इसके लिए लकी ड्रॉ में शामिल नहीं होना पड़ेगा। सरकार ऐसे प्रपोजल पर विचार कर रही है, जिसमें सरकारी फ्यूल रिटेलर्स को पंप खोलने की इच्छा रखने वाले किसी भी शख्स को इसे ऐलोकेट करने की आजादी दिए जाने की बात की गई है। यह ऐसा कदम है, जिससे इस सेक्टर में बड़ा बदलाव आ सकता है।

इससे पेट्रोल पंप ऐलोकेशन में धांधली को रोकने में भी मदद मिलेगी। इससे भी ज्यादा बड़ी बात यह है कि इस कदम से सरकारी तेल कंपनियों को रिलायंस इंडस्ट्रीज और एस्सार ऑइल जैसी प्राइवेट कंपनियों से प्रतिस्पर्धा करने में भी मदद मिलेगी, जो फ्यूल सब्सिडी खत्म होने के बाद ऑइल डिस्ट्रिब्यूशन बिजनस को बढ़ाने में जुटी हैं।

सूत्रों ने बताया कि सरकारी अधिकारी इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन (IOC), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्प (HPCL) और भारत पेट्रोलियम कॉर्प (BPCL) के ऐग्जिक्युटिव्स से इस हफ्ते मुलाकात कर इस प्लान के ब्योरों पर काम करेंगे। प्रपोजल के मुताबिक, डीलरशिप की इच्छा रखने वाला कोई भी शख्स इसके लिए कभी भी अप्लाई कर सकता है और फिलिंग स्टेशन खोलने से संबंधित सभी जरूरी इन्वेस्टमेंट को करने के बाद उसे जल्द से जल्द पेट्रोल पंप ऐलोकेट करेंगे।

एक सरकारी फ्यूल रिटेलर के सीनियर ऐग्जिक्युटिव ने बताया, ‘प्राइवेट कॉम्पिटिशन से मुकाबला करने में अब हमारे हाथ बंधे नहीं रहेंगे।’ अभी सरकारी कंपनियों के लिए करीब आधे पंप डीलर्स बैकवर्ड क्लास से चुनना अनिवार्य है। एक फैमिली के एक ही मेंबर को डीलरशिप मिल सकती है। इससे पंप ऐलोकेशन प्रोसेस काफी जटिल हो जाता है और इसमें राजनीतिक दखलंदाजी की आशंका भी बनी रहती है।
सरकारी तेल कंपनियां उस वक्त को नहीं भूली हैं, जब एक दशक पहले प्राइवेट कंपनियों ने एंट्री के महज एक साल के अंदर डीजल सेल्स का करीब 15 फीसदी हिस्सा उनसे छीन लिया था। इसकी मुख्य वजह टेक्नॉलजी का जबरदस्त इस्तेमाल, बढ़िया सर्विस और डीलर्स पर पूरा कंट्रोल था। इसी वजह से सरकारी कंपनियां केंद्र से प्राइवेट कंपनियों से जंग में पूरी आजादी की मांग कर रही हैं।एक ऐग्जिक्युटिव ने कहा, ‘हमारा डिस्ट्रिब्यूटर्स पर कोई कंट्रोल नहीं है। हम हमेशा इस डर में रहते हैं कि अगर हम किसी डीलर को हटाते हैं तो मार्केट शेयर कॉम्पिटिटर के पास जा सकता है। हम इसे तेजी से रिकवर नहीं कर सकते हैं क्योंकि रिप्लेसमेंट में लंबा वक्त लगता है।’ सरकार ने IOC, HPCL और BPCL में हर साल 10 फीसदी ऑटोमेशन को अनिवार्य कर दिया है।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बदलते मौसम में अक्सर हो जाती है गले में खराश, गर्मियों में ये उपाय करें! क्या आप भी अपने बच्चे की स्किन पर white patches देख कर हैं परेशान,जानिए इसकी वजह! चीनी को कर दें ना, वर्ना हो सकता है बहुत बड़ा नुक्सान ! पूरी बनाने के बाद, अक्सर तेल बच जाता है,ऐसे में महंगा तेल फैंक भी नही सकते और इसका reuse कैसे करें! रक्तदान है ‘महादान’ क्या आपने करवाया, स्वस्थ रहना है तो जरुर करें, इसके अनेकों हैं फायदे! गर्मियों में मिलने वाले drumstick गुणों की खान है, इसकी पत्तियों में भी भरपूर है पोषण! क्या storage full होने के बाद मोबाइल हो रहा है हैंग, तो अपनाएं ये तरीके!