fbpx
जल्दी फांसी दो, हूरें इंतज़ार कर रही हैं 2

जल्दी फांसी दो, हूरें इंतज़ार कर रही हैं

पिछले साल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने फांसी पर सात साल से जारी रोक को ख़त्म करने की घोषणा की थी.

ऐसा माना जाता है कि पाकिस्तान में इस समय फांसी की सज़ा पाए लोगों की संख्या आठ हज़ार है.

जबकि, 200 से अधिक क़ैदियों को पिछले आठ महीने के दौरान फांसी दी जा चुकी है.

साबिर मसीह ने इनमें से क़रीब एक चौथाई लोगों को फांसी के तख़्ते पर चढ़ाया है.

उन्होंने बीबीसी की पाकिस्तान संवाददाता शाइमा खलील को बताया कि वो इस पेशे में पीढ़ियों से हैं.

साबिर महीस बताते हैं, “यह हमारा खानदानी पेशा है. हमारे पिता, दादा और परदादा भी अंग्रेजों के ज़माने से यही काम करते आए थे. यह पेशा हमारे परिवार का हिस्सा रहा है.”

साल 2008 से 2014 के बीच सात साल तक फांसी पर पाकिस्तान की सरकार ने रोक लगा रखी थी.

साबिर बताते हैं कि इन सात सालों में वो लगभग घर पर ही रहे. वो हर रोज़ हाज़िरी लगाने के लिए जेल जाते थे और फिर लौट आते थे.

पहली फांसी के बारे में वो बताते हैं, “मुझे कुछ भी महसूस नहीं हुआ, वहां मैं अकेला नहीं था. वहां जेल के क़रीब 50 अधिकारी मौजूद थे. उससे पहले मैं केवल एक बार अपने पिता को फांसी लगाते हुए देखा था. उन्होंने मुझे घर पर ही सिखाया था कि गांठ कैसे बांधते हैं.”

वो कहते हैं, “जब मैंने पहली फांसी लगाई तो जेल सुपरिटेंडेट ने मुझसे कहा कि चिंता करने या घबराने की कोई बात नहीं है. और जब उसने इशारा किया तो मैंने लीवर खींच दिया.”

“मैंने इसके बाद तभी उस ओर देखा जब क़ैदी फांसी पर लटका हुआ था. यह महज कुछ सेकेंडों की बात थी.”

_sabir_massih_pakistani_hangman

‘तीन मिनट में काम ख़त्म’

जब किसी की फांसी की तारीख़ तय हो जाती है तो तैयारी के नाम वो क्या करते हैं?

साबिर कहते हैं, “मुझे केवल समय पर जेल पहुंच जाना होता है. जेल अधिकारी मुझे नोटिस भेजते हैं कि फलां जेल या शहर में मेरी ज़रूरत है.”

“फांसी का फंदा तैयार होता है लेकिन मैं उस कैदी से इसके बारे में बात नहीं करता.”

जब किसी के चेहरे पर काला कपड़ा पहनाते हैं या उसकी गर्दन में फांसी का फंदा लगाते हैं तो कैसा लगता है?

इस पर वो कहते हैं कि, “उस समय मेरे दिमाग में कुछ नहीं चलता है, सिवाय इसके कि तीन मिनट में काम ख़त्म करना है. फिर तो कैदी को मौत के घाट उतारना होता है.”

वो बताते हैं, “आम तौर पर फांसी से पहले वो कैदी बहुत शांत दिखते हैं जिन्होंने अपराध किया होता है लेकिन जो निर्दोष होते हैं वो बहुत बेचैन रहते हैं. वो अंत तक माफी की गुहार लगाते रहते हैं.”

“मैंने उनके चेहरे को देखा है और मैं उनके भावों को पढ़ सकता हूँ. जिन्होंने अपराध नहीं किया होता है उनका चेहरा ही बता देता है कि वो निर्दोष हैं.”

‘हूरें इंतज़ार कर रही हैं’

कोई फांसी जिसके बारे में अभी भी आपको कोई बात यादगार लगती हो?

वो बताते हैं कि एक बात दो सज़ायाफ़्ता चरमपंथियों को एक साथ सज़ा दी जानी थी. वो दोनों फांसी के तख़्ते पर जाने से पहले गले मिले.

“बड़ी उम्र के क़ैदी ने दूसरे से कहा कि मैं यहीं से जन्नत देख सकता हूँ. उसने कहा कि हमें ज़ल्द फांसी दो, हूरें हमारा इंतज़ार कर रही हैं. उनकी अभी से खुशबू आ रही है.”

कुछ लोग इस नौकरी को क्रूरता के रूप में देखते हैं जबकि बाकी लोग इसे एक ड्यूटी मानते हैं.

लेकिन साबिर अपने पेशे बारे में कहते हैं, “यह मेरे लिए केवल एक ड्यूटी है. जो लोग जेल में हैं उन्हें क़ानून के मुताबिक़ सज़ा हुई है. वो वहां सालों से हैं और पूरी प्रक्रिया से होकर गुजरे हैं. इनको फांसी पर लटकाना हमारी मजबूरी है.”

वो कहते हैं, “फांसी देने के बाद जब मैं घर जाता हूँ तो मैं उन लोगों के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचता जिनको मैंने फांसी लगाई थी. इसमें सोचने जैसी कोई बात नहीं है.

“मुझे लड़ाई वाले मुर्गे पालने का शौक है और उसी में मैं व्यस्त रहता हूँ.”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bank Holidays Oct 2023: बैंक अवकाश अक्टूबर 2023 India’S Richest Village : ये है भारत के सबसे आमिर गांव, सबके पास है करोड़ो की संपत्ति। शुरू होने जा रहे हैं पितृ पक्ष 2023 : जानिए इसकी 10 सबसे महत्वपूर्ण बातें ICC ODI World Cup Indian Matches Schedule: आईसीसी पुरुष वनडे विश्व कप 2023 में भारत का कार्यक्रम ICC World Cup Indian Team: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 भारतीय टीम Disease X Details: क्या है ये बीमारी, क्यों बताया जा रहा कोरोना से 7 गुना ख़तरनाक? Disease X Warning: रोग ‘X’ बन सकता है अगली महामारी, कोविड से भी अधिक घातक Parineeti Chopra Engagement Pics: परिणीति चोपड़ा – राघव चड्ढा की सगाई