देश के हर क्षेत्र में नारी शक्ति को आगे लाने का प्रयास किया जा रहा है। कुछ सालों में सेना की गतिविधियों में भी नारी शक्ति ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। जहाँ एक ओर अपने जिस्म को दिखा कर दीपिका पादुकोण जैसी महिलाये सेक्स को नारी शक्ति मानती है, वही देश की वीर महिलाये थल, जल और वायुसेना में भर्ती होकर लाल किले पर होने वाली परेड से देश और दुनिया को भारत की नारी का परिचय करवा रही है।
राष्ट्रपति भवन में पहली बार गार्ड ऑफ ऑनर की अगुवाई करने का मौका किसी फीमेल अफसर को मिला। अभी हाल ही में इंडियन आर्मी की फीमेल अफसर मीडिया के सामने आईं और प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। आईये आपको भारतीय सेनाओं की कुछ फीमेल अफसरों के बारे में बताते है, जिन्हें पहली बार सेनाओं में बड़ी जिम्मेदारी मिली।
1. डॉ. सीमा राव, कमांडो ट्रेनर
दुनियाभर के खतरनाक दुश्मनों को पलभर में चित कर देने वाले भारतीय कमांडोज को ट्रेनिंग देती है ये लेडी अफसर। देश की एकमात्र फीमेल कमांडो ट्रेनर डॉ. सीमा राव पिछले 18 साल से इंडियन आर्म्ड फोर्सेस के कमांडोज को ट्रेनिंग दे रही हैं। सीमा एक कॉम्बैट शूटिंग इंस्ट्रक्टर हैं। वह इंडियन एयरफोर्स से भी जुड़ी हैं। उनके पति एक आर्मी अफसर हैं।
2.मेजर रुचिका शर्मा- इंडियन आर्मी
इंडियन आर्मी की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली मेजर रुचिका शर्मा पहली फीमेल अफसर बन गई हैं। इसके पहले आर्मी की ओर से अब तक मेल अफसर ही मीडिया से मुखातिब होते आए हैं। मेजर रुचिका मीडिया के सामने आर्मी के नेतृत्व करके सुर्खियों में आ गईं। उन्होंने मणिपुर हमले के बाद सेना के क्रॉस बॉर्डर मिशन की जानकारी दी थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि देश की एकता और अखंडता को मिटाने की कोशिश कर रहे दुश्मनों से लड़ने के लिए हमारी सेना पूरी तरह से तैयार है।
3.लेफ्टिनेंट गनीव लालजी- इंडियन आर्मी
पहली बार इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट गनीव लालजी को सेंट्रल कमांड के जनरल ऑफिसर कमाडिंग इन चीफ की एडीसी बनाया गया। यंग लेफ्टिनेंट गनीव फीमेल आर्मी अफसर कोर्स में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बाद सितंबर 2011 में इंटेलीजेंस विंग में शामिल हुई थी। सेना में तीसरी पीढ़ी की अफसर लालजी ने किसी सेना कमांडर की प्रमुख सहयोगी के पद पर पहली महिला एडीसी बनाई गई हैं।
4.विंग कमांडर पूजा ठाकुर- इंडियन एयरफोर्स
विंग कमांडर पूजा ठाकुर ने पिछली 25 जनवरी को राष्ट्रपति भवन में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के स्वागत समारोह के दौरान गार्ड ऑफ ऑनर की अगुआई की। ऐसा करने वाली वह देश की पहली फीमेल अफसर बनीं। विंग कमांडर पूजा ने इसके बाद कहा था कि सेनाओं में महिलाओं को आगे लाने की जरूरत है। मुझे गर्व है कि मैं गार्ड ऑफ ऑनर की अगुआई करने वाली देश की पहली फीमेल अफसर बनी हूं।
5.रीयर एडमिरल निर्मना कंनन- इंडियन नेवी
रीयर एडमिरल रैंक हासिल करने वाली निर्मना कन्नन इंडियन नेवी की पहली टू स्टार फीमेल अफसर हैं। साल 2011 में उन्हें साउथ कमांड में मेडिकल अफसर बनाया गया। वह इंडियन आर्मी और इंडियन एयरफोर्स में भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। वह भारतीय विदेश सेवा अधिकारी निरुपमा राव की बहन हैं। वह महिला रोग विशेषज्ञ हैं। उनका पूरा परिवार भारतीय सेना से जुड़ा है।