fbpx
माइक्रोसॉफ्ट ने ऑफर की वेल्डर पिता के बेटे को 1.02 करोड़ की जॉब 2

माइक्रोसॉफ्ट ने ऑफर की वेल्डर पिता के बेटे को 1.02 करोड़ की जॉब

मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती कुछ ऐसा ही कर दिखाया आईआईटी खड़गपुर के लास्ट ईयर के स्टूडेंट ने वात्सस्य ने। 21 साल के स्टूडेंट वात्सलय का प्लेसमेंट माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में सलाना 1.02 करोड़ के पैकेज पर हुआ है। वात्सलय के पिता पेशे से वेल्डर है और बिहार के खगड़िया में एक वेल्डिंग की दुकान चलाते हैं।

आईआईटी खड़गपुर के डॉयरेक्टर प्रतिम चक्रवर्ती ने गुरुवार को अपने फेसबुक पेज पर वात्सल्य को बधाई दी। वहीं, वात्सल्य का कहना है कि मुझे माइक्रोसॉफ्ट की ओर से 1.02 करोड़ रुपए का वार्षिक पैकेज मिला है और मैं इस साल अक्तूबर से ज्वाइन करूंगा।

बिहार के खगड़िया जिले के गांव संहौली के रहने वाले वात्सल्य के पिता वेल्डिंग का काम करते हैं और किसी तरह अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। आर्थिक तंगी के बाद भी वात्सल्य के पिता ने अपने बेटे को इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए राजस्थान के कोटा भेजा था।

पिता चंद्रकांत चौहान ने बताया कि घर में पैसे की तंगी थी, फिर भी 2011 में उसे कोटा भेज दिया था। एक साल की तैयारी कर वात्सल्य ने आईआईटी की परीक्षा पास कर आईआईटी खड़गपुर में दाखिला लिया था। इंजीनियरिंग की फीस भरने के लिए वात्सल्य ने 3.50 लाख रुपए का एजुकेशन लोन लिया था।

source rajsthan patrika

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बदलते मौसम में अक्सर हो जाती है गले में खराश, गर्मियों में ये उपाय करें! क्या आप भी अपने बच्चे की स्किन पर white patches देख कर हैं परेशान,जानिए इसकी वजह! चीनी को कर दें ना, वर्ना हो सकता है बहुत बड़ा नुक्सान ! पूरी बनाने के बाद, अक्सर तेल बच जाता है,ऐसे में महंगा तेल फैंक भी नही सकते और इसका reuse कैसे करें! रक्तदान है ‘महादान’ क्या आपने करवाया, स्वस्थ रहना है तो जरुर करें, इसके अनेकों हैं फायदे! गर्मियों में मिलने वाले drumstick गुणों की खान है, इसकी पत्तियों में भी भरपूर है पोषण! क्या storage full होने के बाद मोबाइल हो रहा है हैंग, तो अपनाएं ये तरीके!