मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती कुछ ऐसा ही कर दिखाया आईआईटी खड़गपुर के लास्ट ईयर के स्टूडेंट ने वात्सस्य ने। 21 साल के स्टूडेंट वात्सलय का प्लेसमेंट माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में सलाना 1.02 करोड़ के पैकेज पर हुआ है। वात्सलय के पिता पेशे से वेल्डर है और बिहार के खगड़िया में एक वेल्डिंग की दुकान चलाते हैं।
आईआईटी खड़गपुर के डॉयरेक्टर प्रतिम चक्रवर्ती ने गुरुवार को अपने फेसबुक पेज पर वात्सल्य को बधाई दी। वहीं, वात्सल्य का कहना है कि मुझे माइक्रोसॉफ्ट की ओर से 1.02 करोड़ रुपए का वार्षिक पैकेज मिला है और मैं इस साल अक्तूबर से ज्वाइन करूंगा।
बिहार के खगड़िया जिले के गांव संहौली के रहने वाले वात्सल्य के पिता वेल्डिंग का काम करते हैं और किसी तरह अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। आर्थिक तंगी के बाद भी वात्सल्य के पिता ने अपने बेटे को इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए राजस्थान के कोटा भेजा था।
पिता चंद्रकांत चौहान ने बताया कि घर में पैसे की तंगी थी, फिर भी 2011 में उसे कोटा भेज दिया था। एक साल की तैयारी कर वात्सल्य ने आईआईटी की परीक्षा पास कर आईआईटी खड़गपुर में दाखिला लिया था। इंजीनियरिंग की फीस भरने के लिए वात्सल्य ने 3.50 लाख रुपए का एजुकेशन लोन लिया था।
source rajsthan patrika