fbpx
पत्नी के लिए इस तरह मनाएँ करवाचौथ स्पेशल 2

पत्नी के लिए इस तरह मनाएँ करवाचौथ स्पेशल

आज करवाचौथ है और हर साल की तरह इस साल भी पत्नियाँ इस त्यौहार को लेकर बहुत उत्साहित हो रही हैं। यह  त्यौहार पति-पत्नी को साथरखता है। इस दिन पत्नियाँ अपने पति की लंबी तथा स्वस्थ ज़िंदगी के लिए बिना कुछ खाये-पीये उपवास रखती हैं।

इस व्रत मे सुबहकिए जाने वाले नाश्ते को सरगी कहते हैं तथा इसको खाने के बाद पूरे दिन पत्नियाँ कुछ नहीं खातीं हैं। ये सरगी उनके पूरे दिन के लिए होती है । सरगी सुबह बहुत जल्दी तथा  सूरज निकलने से पहले खा ली जाती है। पहले तो इस दिन बहुत से कार्यक्रम होते थे लेकिन अब व्यस्तता के कारण लोग अकेले ही ये त्योहार मनाने लेगे हैं । शाम को चाँद  की पूजा करने के बाद ही औरतों को कुछ खाने की इजाजत होती है।

वैसे तो ये करवाचौथ का व्रत सभी के लिए बहुत कठिन होता है लेकिन नौकरी करने वाली महिलाओं के लिए ये व्रत और भी कठिन हो जाता है। उन्हे घर के काम भी करने होते हैं और ऑफिस भी जाना होता है तो ऐसे समय मे ये पतियों की ज़िम्मेदारी होती है कि वो अपनी पत्नियों को थोड़ा आराम दे, उनकी मदद करें।

पति अपनी पत्नी के लिए बहुत सारी चीजें करके उन्हे आश्चर्य-चकित कर सकते हैं तथा उन्हे बहुत सारी खुशियाँ दे सकते हैं।

1॰  उनके लिए बहुत ही स्वादिष्ट सरगी बना कर

सरगी ही पहली तथा पूरे दिन मे सिर्फ एक बार खाने वाला व्यंजन है उनके लिए । आप उन्हे किसी बहुत अच्छे रस्टौरेंट मे ले जा सकते हैं या फिर आप किसी कूक को घर पर बुला कर उनकी पसंद कि चीजें बनवाकर उन्हे आश्चर्य मे डाल सकते हैं ।

 

12

 

2॰ पूरे घर मे उनके लिए उपहार रख कर

एक साथ उपहार देने के बजाय आप उनके लिए पूरे घर मे उपहार  रख सकते हैं। अगर आप अकेले रहते हैं तो आप उनके लिए एक छोटा सा डिनर रख सकते हैं जिसे देख कर वो बहुत अच्छा अनुभव करेंगी ।

 

13

 

3॰ उस दिन आप अकेले पूरे घर के लिए खाना पका सकते हैं

सिर्फ इसलिए कि उस दिन पत्नी का व्रत है पूरा घर तो व्रत नही रख सकता। बाकी घर के लोग तो खाना खाते हैं तो उनके लिए तो खाना बनाना ही होता है। उस दिन पत्नी के द्वारा खाना बनाने के बजाय आप खुद सब के लिए  खाना पका सकते हैं। कोसिस कीजिये कि ऐसी कोई चीज बनाइये जो उसे पसंद न हो ताकि आपको बार बार उनसे पूछना न पड़े ।

 

14

 

4॰ उनके लिए करवाचौथ पार्टी का आयोजन करके

आप अपनी पत्नी के लिए एक सर्प्राइज़ पार्टी का आयोजन कर सकते है जिसमे आप उसकी सभी सहेलियों को बुला  सकते हैं । अगर बहुत ज्यादा अच्छी पूजा कि व्यवस्था नही हो सकती है तो आप उन्हे डिनर के लिए बुला सकते हैं। पूरे घर को आप करवाचौथ की थीम पर सजा सकते हैं।

15

 

5॰ काम से उस दिन छुट्टी ले सकते हैं 

उससे ज्यादा कुछ भी जारोरी नहीं है ये सिर्फ कहने से अच्छा होगा की आप ये उन्हे अनुभव करवाएँ । काम से छुट्टी ले और पूरा  दिन उनके साथ बिताएँ । अपने पसंद की कोई फिल्म एक साथ देखें। कुछ भी ऐसा करें जो आप दोनों को खुश रखे। उनके साथ रहें।

 

16

 

6॰ उनके साथ व्रत रखें

जानती हों आदमियों के लिए ये थोड़ा मुसकिल होगा पर आप चाहें तो उनके साथ व्रत रख सकते हैं। ऐसा करने से आप भी उन्हे एहसास करवा पाएंगे की उनकी तरह आप भी उनसे बहुत प्यार करते हैं। पूरी तरह से व्रत को नहीं निभा सकते हैं तो आप सिर्फ पानी पी कर या कुछ फाल और  जूस पी कर भी व्रत रख सकते हैं।

17

 

7॰ उन्हे  विश्वास दिलाएँ कि इस दिन बच्चे उन्हे परेशान नही करेंगे

पूरे दिन व्रत रहकर बच्चों को संभालना एक बहुत बड़ी चुनौती है । आप बच्चों को कहीं और व्यस्त रखें  या फिर उन्हे अपने पास रखिए । इस दिन बच्चों को बहुत अच्छे से संभालिए ताकि पत्नियाँ आराम कर सकें। आप उनकी पसंद कि कोई फिल्म देख सकते हैं या फिर उन्हे कोई अच्छी किताब पढ़ कर सुना सकते हैं।

Source- India.com

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बदलते मौसम में अक्सर हो जाती है गले में खराश, गर्मियों में ये उपाय करें! क्या आप भी अपने बच्चे की स्किन पर white patches देख कर हैं परेशान,जानिए इसकी वजह! चीनी को कर दें ना, वर्ना हो सकता है बहुत बड़ा नुक्सान ! पूरी बनाने के बाद, अक्सर तेल बच जाता है,ऐसे में महंगा तेल फैंक भी नही सकते और इसका reuse कैसे करें! रक्तदान है ‘महादान’ क्या आपने करवाया, स्वस्थ रहना है तो जरुर करें, इसके अनेकों हैं फायदे! गर्मियों में मिलने वाले drumstick गुणों की खान है, इसकी पत्तियों में भी भरपूर है पोषण! क्या storage full होने के बाद मोबाइल हो रहा है हैंग, तो अपनाएं ये तरीके!