दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने परिवार वालों के साथ फिल्म ‘दृश्यम’ देखी। वसंतकुंज में दिल्ली के सबसे महंगे सिनेमा हॉल में से एक पीवीआर में उन्होंने फिल्म देखी
आम आदमी पार्टी के सर्वे सर्वा और दिल्ली मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री दिल्ली के सबसे खास सिनेमा हॉल में सोमवार रात अपनी थकान मिटाने के लिए फिल्म देखने गए। दिनभर विधानसभा में हलचल के बाद केजरिवाल और मनीष सिसोदिया अपने परिवार के साथ पिक्चर देखने साउथ दिल्ली के वसंत कुंज के एक मॉल में गए।
इन लोगों के साथ कुमार विश्वास भी थे। अजय देवगन की मूवी ‘दृष्यम’ में कहा जाता है। कि एक आम अदमी की कहानी है। लिहाजा आम आदमी के ये नायक इस मूवी को खासतौर पर देखने गए। गौरतलब है दिल्ली सरकार के एंटरटेनमेंट टैक्स बढ़ाने के बाद पीवीआर डायरेक्टर कट ने टैक्स 100 फीसदी कर दिया है। PVR डायरेक्टर कट का ये थिएटर दिल्ली के सबसे महंगे सिनेमा हॉल में से एक है।