मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा का नया शो ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ एक नए अवतार में दस्तक दे चूका है. शो के पहले एपिसोड में अजय देवदन पहले गेस्ट के रूप में नज़र आए, जहां उन्होंने कपिल की टीम की साथ फैन्स को हंसाया।
कपिल शर्मा के साथ उनके पुराने कलाकारों में से सिर्फ कीकू शारदा, और चंदन प्रभाकर ही नजर आये। कपिल के साथ नेहा पेंडसे शो में नई मेंबर के तौर पर नजर आयीं। कपिल का ये शो सुनील ग्रोवर के बिना लेकर आये हैं और बिना सुनील ग्रोवर के शो से हंसी गायब थी।
यह भी पढ़ें: ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा: जानें छीना-झपटी पर क्यूँ उतर आए ऑडियंस !
कपिल शर्मा ने अपने पहले एपिसोड में कॉमिडी के अलावा इसमें गेम और गिफ्ट्स को भी ऐड किया, लेकिन कॉमेडी के दीवानो को ये सब पसंद नहीं आया और उन्होंने ट्विटर पर कपिल को जमकर ट्रोल कर अपनी भड़ास निकाली….
आइये एक नजर डालते हैं किसने क्या कहा?