गुंटूर से तेलुगू देशम पार्टी के सांसद जयदेव गल्ला द्वारा देश के समक्ष अंगदान की अनूठी मिसाल पेश किए जाने की लोकसभा में सराहना की गयी। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान देश में अंगदान की बढ़ती मांग और प्रत्यारोपण के लिए मानव अंगों की भारी कमी के संबंध में सवाल करते हुए जयदेव गल्ला ने कहा कि अंगदान को प्रोत्साहित करने की बहुत अधिक आवश्यकता है क्योंकि सड़क हादसों का शिकार होने वाली लोगों की संख्या बढ़ रही है और उधर अंग प्रत्यारोपण की प्रतीक्षा में बैठे मरीजों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है।
इसी क्रम में उन्होंने बताया कि वह भी अपने सभी अंग दान कर चुके हैं जिस पर सदस्यों ने मेजें थपथपा कर उनके इस कदम की सराहना की। उन्होंने इसके साथ ही सुझाव दिया कि मोबाइल फोन खरीदते वक्त ही कनेक्शन लेने के लिए भरे जाने फार्म में ही स्वैच्छिक तौर पर अंगदान की शपथ लेने का विकल्प होना चाहिए ताकि किसी हादसे की स्थिति में मोबाइल फोन से तुरंत यह पता लगाया जा सके कि उस व्यक्ति ने यदि अंगदान कर रखा है तो उसके मानव अंगों को तुरंत समीप के अस्पताल में ले जाकर संरक्षित किया जा सके।
इंडियन नेशनल लोकदल के दुष्यंत चौटाला ने भी अमेरिका का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां ड्राइविंग लाइसेंस बनवाते समय ही लाइसेंस में यह दर्ज कर दिया जाता है कि संबंधित व्यक्ति अंगदान का इच्छुक है या नहीं।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा ने दोनों सदस्यों के सुझावों को सहराहनीय बताया और कहा कि भविष्य में अंगदान संबंधी नीति बनाते समय इन सुझावों पर गौर किया जाएगा।