fbpx
तेदेपा सांसद ने अपने सभी अंग दान कर पेश की मिसाल 2

तेदेपा सांसद ने अपने सभी अंग दान कर पेश की मिसाल

गुंटूर से तेलुगू देशम पार्टी के सांसद जयदेव गल्ला द्वारा देश के समक्ष अंगदान की अनूठी मिसाल पेश किए जाने की लोकसभा में सराहना की गयी। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान देश में अंगदान की बढ़ती मांग और प्रत्यारोपण के लिए मानव अंगों की भारी कमी के संबंध में सवाल करते हुए जयदेव गल्ला ने कहा कि अंगदान को प्रोत्साहित करने की बहुत अधिक आवश्यकता है क्योंकि सड़क हादसों का शिकार होने वाली लोगों की संख्या बढ़ रही है और उधर अंग प्रत्यारोपण की प्रतीक्षा में बैठे मरीजों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है।

इसी क्रम में उन्होंने बताया कि वह भी अपने सभी अंग दान कर चुके हैं जिस पर सदस्यों ने मेजें थपथपा कर उनके इस कदम की सराहना की। उन्होंने इसके साथ ही सुझाव दिया कि मोबाइल फोन खरीदते वक्त ही कनेक्शन लेने के लिए भरे जाने फार्म में ही स्वैच्छिक तौर पर अंगदान की शपथ लेने का विकल्प होना चाहिए ताकि किसी हादसे की स्थिति में मोबाइल फोन से तुरंत यह पता लगाया जा सके कि उस व्यक्ति ने यदि अंगदान कर रखा है तो उसके मानव अंगों को तुरंत समीप के अस्पताल में ले जाकर संरक्षित किया जा सके।

 

इंडियन नेशनल लोकदल के दुष्यंत चौटाला ने भी अमेरिका का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां ड्राइविंग लाइसेंस बनवाते समय ही लाइसेंस में यह दर्ज कर दिया जाता है कि संबंधित व्यक्ति अंगदान का इच्छुक है या नहीं।

 

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा ने दोनों सदस्यों के सुझावों को सहराहनीय बताया और कहा कि भविष्य में अंगदान संबंधी नीति बनाते समय इन सुझावों पर गौर किया जाएगा।

 

इससे पूर्व आल इंडिया मजलिस ए इत्तहादुल मुसलमीन के असादुद्दी औवेसी ने विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि भारत में हर साल करीब दो हजार लोग गरीबी के चलते अपने गुर्दे बेचने को मजबूर होते हैं।

 

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बदलते मौसम में अक्सर हो जाती है गले में खराश, गर्मियों में ये उपाय करें! क्या आप भी अपने बच्चे की स्किन पर white patches देख कर हैं परेशान,जानिए इसकी वजह! चीनी को कर दें ना, वर्ना हो सकता है बहुत बड़ा नुक्सान ! पूरी बनाने के बाद, अक्सर तेल बच जाता है,ऐसे में महंगा तेल फैंक भी नही सकते और इसका reuse कैसे करें! रक्तदान है ‘महादान’ क्या आपने करवाया, स्वस्थ रहना है तो जरुर करें, इसके अनेकों हैं फायदे! गर्मियों में मिलने वाले drumstick गुणों की खान है, इसकी पत्तियों में भी भरपूर है पोषण! क्या storage full होने के बाद मोबाइल हो रहा है हैंग, तो अपनाएं ये तरीके!