अक्सर विद्यार्थी पढ़ाई के समय को बर्बाद करते है और मौज मस्ती में समय गुजार देते है| अगर आप 25 साल अच्छी तरह पढ़ाई कर लें, तो बाकि की जिन्दगी आप की मजे से बीतेगी और अगर आप शुरू के 25 साल मौज मस्ती में गुजारते हो तो आपकी बाकी की जिन्दगी परेशानियों में ही गुजर जाएगी | इसलिए आपको तय करना है -कि आपके लिए क्या सही रहेगा | हम आपके साथ कुछ विचार साँझा कर रहे है | जो आपको हर तरीके से आपको सफल और आगे बढने में सहायता करेगा |
विचार जो बदल दे आपकी जिन्दगी :
खुद के काम की तुलना अपने काम से करने वाले लोग, दूसरों से मीलों आगे निकल जाते हैं. कभी भी किसी को गिरकर उससे आगे बढ़ने की कोशिश मत कीजिए, अगर आपको स्थाई जीत हाँसिल करनी है तो अपने दम पर सफलता पाने की कोशिश कीजिए.छात्र जीवन जिंदगी का सबसे सुनहरा दौर होता है, क्योंकि इस दौर में न किसी बात की चिंता होती है, न मन में कटुता होती है.कोई भी व्यक्ति हमारा प्रतिद्वन्दी नहीं होता है, हम खुद अपने प्रयासों के कारण आगे या पीछे रहते हैं.
आज के दौर में हर छात्र के लिए यह जरूरी हो जाता है कि वह मोबाइल और कंप्यूटर पर बेकार में समय बर्बाद न करे.
क्योंकि ऐसा करना उनके कैरियर को भी तबाह कर सकता है.
छात्र जीवन में यह बहुत जरूरी होता है कि आप बुरी चीजों से बचें.
क्योंकि इस उम्र में आपको सही या गलत में पूरी तरह फर्क करना नहीं आता है.
अच्छी जिंदगी बिताने के लिए वर्तमान को अच्छे ढंग से बिताना पड़ता है.
छात्र जीवन में प्यार के चक्कर में पड़ने से बचना चाहिए क्योंकि किशोरावस्था का प्यार अक्सर आकर्षण मात्र होता है.
पढ़ाई करना उबाऊ हो सकता है, लेकिन पढ़ाई करने से हीं हमारी जिंदगी बेहतर बनती है.
किसी और की नकल मत कीजिए, मौलिक बनिए…… केवल मौलिक बनकर हीं आप बड़ी सफलता पा सकते हैं.
निरंतर मेहनत करने से हीं हमारी क्षमता बढ़ती जाती है.
दोस्ती कम लोगों से कीजिए और दोस्ती केवल अच्छे लोगों से कीजिए.
क्योंकि बुरे लोगों से दोस्ती करने वाले लोग इसकी महँगी कीमत चुकाते हैं.
छात्र जीवन की छोटी-छोटी आदतें हमारे जीवन में बड़ा फर्क पैदा कर देती है.
किसी भी चीज को सीखना हमेशा कठिन होता है |
आप Gossip करके अपना समय बर्बाद न करें.
आपको अपने लक्ष्य आपकी क्षमता और रूचि के हिसाब से तय करना चाहिए.
जो लोग दूसरों की देखा-देखी अपने लक्ष्य तय करते हैं, वे लोग या तो असफल हो जाते हैं या बड़ी मुश्किल से सफलता पाते हैं.
अपने लक्ष्य तय करते समय आपको अपनी आर्थिक स्थिति और अपने आसपास के वातावरण का भी ध्यान रखना चाहिए.
अगर आपको गाइड करने के लिए कोई व्यक्ति मिल जाए, तो इससे आपके लिए सफलता पाना आसान हो जाएगा. तो अगर सम्भव हो, तो ऐसे व्यक्ति की तलाश कीजिए. लेकिन अगर ऐसे व्यक्ति की तलाश मुश्किल हो तो, अपने बल पर आगे बढ़िये.
किसी और के भरोसे सफलता पाने की कोशिश न करें.
किसी भी काम में हम तभी सफल होते हैं जब हम उसे योजनाबद्ध होकर करते हैं. इसलिए यह जरूरी है कि आप लक्ष्य तय करने के बाद प्लान बना लें. ध्यान रखें प्लान बनाने में न तो जल्दबाजी करनी चाहिए और न तो बहुत देर करना चाहिए.
समय-समय पर कुछ समय मनोरंजन के लिए भी निकालें.
अगर आपको बड़ी सफलता पानी है, तो आपको इसके लिए बड़ी कीमत चुकानी होगी. दूसरों से ज्यादा मेहनत करना होगा.