fbpx
hyundai aura

Hyundai Aura गाड़ी 21 जनवरी को होगी लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर्स

Hyundai Aura गाड़ी 21 जनवरी को लॉन्च होगी। यह नई कार पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन के साथ आएगी। Hyundai भारतीय बाजार में एक नई गाड़ी जल्द ही लॉन्च करने जा रही है। Hyundai ने 19 दिसंबर को अपनी नई सब-कॉम्पैक्ट सिडैन कार Aura पेश की। इस मौके पर कंपनी ने Hyundai Aura के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स समेत कई डीटेल शेयर किए, लेकिन इसकी लॉन्चिंग की तारीख के बारे में जानकारी नहीं दी थी। अब इसकी लॉन्चिंग डेट का खुलासा हो गया है।

आइये जानते है Hyundai Aura गाड़ी की कीमत और फीचर्स :

कीमत:

Hyundai Aura मार्केट में मारुति डिजायर, होंडा अमेज, फॉर्ड अस्पायर, टाटा टिगोर और रेनॉ की आने वाले सब-कॉम्पैक्ट सिडैन कार को टक्कर देगी। ऑरा की कीमत 6-9 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है।

डिजाइन:

Hyundai Aura का फ्रंट लुक ग्रैंड आई10 नियोस से प्रेरित है। नियोस की तरह इसमें भी नई ग्रिल और ग्रिल में इंटीग्रेटेड ट्विन बूमरैंग शेप एलईडी डीआरएल दिए गए हैं, जो कार को अट्रैक्टिव लुक देते हैं। ऑरा की रूफलाइन काफी हद तक कूप-कार जैसी है, जिससे यह काफी स्पोर्टी लगती है। कार का रियर लुक भी अट्रैक्टिव है। इसमें पीछे की तरफ 3डी आउटर लेंस के साथ बेहतरीन लुक वाले रैप-अराउंड टेल लैम्प्स दिए गए हैं।

Hyundai Aura गाड़ी 21 जनवरी को होगी लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर्स 1

इंटीरियर और फीचर्स:

Hyundai ने अभी Aura के इंटीरियर का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है इसका इंटीरियर और इसके फीचर्स ग्रैंड आई10 नियोस वाले होंगे। ऑरा के टॉप वेरियंट्स में ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 5.3-इंच डिजिटल स्पीडोमीटर और एमआईडी, वायरलेस चार्जर, प्रीमियम साउंड सिस्टम और रियर सेंटर आर्मरेस्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Hyundai Aura गाड़ी 21 जनवरी को होगी लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर्स 2

Image Source Google

इंजन:

Aura तीन इंजन ऑप्शन में आएगी। एक 82 bhp पावर वाला 1.2 लीटर पेट्रोल, दूसरा 99 bhp पावर वाला 1-लीटर टर्बो पेट्रोल और तीसरा 74 bhp की पावर वाला 1.2-लीटर डीजल इंजन है। 1.2-लीटर वाले पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के विकल्प मिलेंगी। 1-लीटर वाले टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलेगा।

ये भी पढ़ें:- कंप्यूटर का काम करना है आसान तो कीबोर्ड के ये शॉर्टकट जरुर जानें……..

वायरलेस चार्जिंग :

कंपनी ने इस कार में 12V सॉकेट और USB चार्जिंग सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इस कार के टॉप वेरिएंट में कंपनी वायरलेस चार्जिंग सिस्टम भी दिया गया है। आपको कार में दिए गए चार्जिंग पैड पर बस अपना मोबाइल फ़ोन रखना होगा और आपका मोबाइल चार्ज होना शुरू हो जायेगा। इसके लिए आपको चार्जिंग केबल रखने की जरुरत नहीं है।

Hyundai Aura गाड़ी 21 जनवरी को होगी लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर्स 3

Image Source Google

ये भी पढ़ें:- कैसे बचाएं कलर प्रिंटर की इंक को…

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बदलते मौसम में अक्सर हो जाती है गले में खराश, गर्मियों में ये उपाय करें! क्या आप भी अपने बच्चे की स्किन पर white patches देख कर हैं परेशान,जानिए इसकी वजह! चीनी को कर दें ना, वर्ना हो सकता है बहुत बड़ा नुक्सान ! पूरी बनाने के बाद, अक्सर तेल बच जाता है,ऐसे में महंगा तेल फैंक भी नही सकते और इसका reuse कैसे करें! रक्तदान है ‘महादान’ क्या आपने करवाया, स्वस्थ रहना है तो जरुर करें, इसके अनेकों हैं फायदे! गर्मियों में मिलने वाले drumstick गुणों की खान है, इसकी पत्तियों में भी भरपूर है पोषण! क्या storage full होने के बाद मोबाइल हो रहा है हैंग, तो अपनाएं ये तरीके!