8 नवंबर 2016 की रात 12 बजे के बाद 500 और 1000 रुपये के नोट नहीं चलेंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने काले धन पर लगाम कसने के लिए यह महत्वपूर्ण घोषणा की है | हालांकि इसके अलावा कई जरूरी सेवाओं में भी आगामी कई दिनों तक 500 और 1000 के नोट चलते रहेंगे। जानिए कहां-कहां फिलहाल इस्तेमाल कर सकते हैं इन नोटों को:
- 11 नवम्बर तक सभी अस्पतालों में इलाज के लिए 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट स्वीकार किए जाएंगे।
- डॉक्टर के दिए गए पर्चे पर इन पुराने नोटों से दवा खरीदने की सुविधा भी 72 घंटे तक उपलब्ध रहेगी।
- 11 नवंबर तक रेलवे, बस और एयरलाइंस के टिकट बुकिंग के लिए ये नोट यूज किए जा सकेंगे।
- को-ऑपरेटिव संस्थानों में भी 11 नवंबर की आधी रात तक पुराने नोट स्वीकार करने की छूट रहेगी।
- पेट्रोल, डीजल और सीएनजी की बिक्री के लिए भी 11 नवंबर तक पुराने नोट स्वीकार करने की छूट रहेगी।
अब जानिये कहाँ और कैसे बदले जायेंगे 500 और 1000 के नोट:
- 500 और 1000 के नोट आप बैंक और पोस्ट ऑफिस में बदल सकते हैं।
- इसकी अवधि है 10 नंवबर से 30 दिसंबर तक। नोट बदलने के लिए साथ में पहचान पत्र का होना जरूरी है ।
- 10 से 24 नवंबर तक एक दिन में 4000 रुपए मूल्य के नोट ही जमा कर सकेंगे।
- 30 दिसम्बर के बाद घोषणा पत्र के साथ ये नोट 31 मार्च 2017 तक जमा आरबीआई में जमा करा सकते हैं।
- 10 नवंबर के बाद एटीएम से एक दिन में अधिकतम 2000 रुपए निकालने की लिमिट तय की गई है। जो कि बढाकर 4000 रूपये कर दी जायेगी | बाद में ये लिमिट 10000 रूपये प्रतिदिन और २००००रुपये प्रति सप्ताह की जायेगी
- कार्ड और चेक से लेनदेन पहले की तरह होता रहेगा। ये नियम कैश ट्रान्जेक्शन के लिए है।
- अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर विदेश से आ रहे या विदेश जा रहे लोगों के पास मौजूद पुराने नोटों में से 5 हजार मूल्य तक के नोटों को नए और मान्य नोटों से बदले जाने की इजाजत होगी।