fbpx
home remedies for itching

इस तरह खुजली से छुटकारा दिलाते हैं ये घरेलू नुस्खें !

खुजली और सूखापन के कई कारण:

त्वचा में खुजली और सूखापन कई कारणों से होता है उनमे से एलर्जी, कीड़ा काटने , स्किन इन्फेक्शन, ड्राई मौसम, दवाइयां, और कुछ डिटर्जेंट आदि मुख्य हैं। जितना आप ज्यादा खुजली करते हो उतनी आपकी परेशानी बढने लगती है। ज्यादा खुजली करने से भी अक्सर शरीर में संक्रमण होने की संभावना बढने लगती है।

यदि आपकी त्वचा में खुजली की समस्या है तो जाहिर सी बात है कि आपको सूजन, लाल निशान पड़ना आदि जैसी दिक्कतें भी होंगी। बार-बार खुजलाने से त्वचा का वह हिस्सा उभरकर मोटा हो सकता है।

यह भी पढ़ें : क्या आप भी अपने मोटापे से हैं परेशान? तो ये जरुर पढ़ें….

उससे खून भी बह सकता है या वह हिस्सा संक्रमित हो सकता है। इनसे निजात पाने के लिए घरेलू उपायों का इस्तेमाल कर सकते हैं जिनसे आपको काफी राहत मिलेगी।

तुलसी:

तुलसी पत्ता स्किन के सूखेपन और खुजली को दूर करने में आपकी मदद करता है। इसके लिए तुलसी के पत्तों को पीसकर नारियल तेल में मिलाकर ड्राई स्किन पर लगाएं, आराम मिलेगा।

basil leaf

यह भी पढ़ें : एलर्जी से अपने आप को कैसे बचाए आओ जाने……………

नींबू:

नींबू में एंटी-सेप्टिक और एंटी-इन्फ्लामेट्री गुण होते हैं। जिसकी वजह से जलन और सूजन को दूर करने की क्षमता होती है।

lemon

जिससे यह त्वचा की खुजली को दूर करता है। इसके लिए आप नींबू के रस को प्रभावित जगह पर लगाएं और फिर गुनगुने पानी से धो लें।

नीम का पत्ता:

नीम के पत्ते में एंटी-इन्फ्लामेट्री गुण होने की वजह से यह स्किन की खुजली और सूखेपन को दूर करता है। इसके लिए आप नीम के पत्ते को पीसकर ड्राई स्किन पर रोजाना लगाएं।

for itchy skin

यह भी पढ़ें : सर्दी में फटे होंठों को मुलायम रखता है घर में बना ये लिप बाम, घरेलू बाम बनाने की विधि!

नारियल तेल:

खुजली वाली त्वचा के लिए नारियल को तेल बहुत अच्छा होता है। शुष्क त्वचा या मच्छर के काटने पर होने वाली खुजली के‍ लिए तो नारियल को तेल अद्भुत है।

nariyal

नारियल के तेल को प्रभावित क्षेत्र पर सीधा इस्तेमाल करने का सबसे अच्छा तरीका है।

सीसम के बीज का तेल:

यह तेल आपकी त्वचा को पूरा पोषण देता है जिससे उसकी खुजली दूर होती है। इसके लिये इस तेल को ड्राई स्किन पर लगाकर कुछ घंटों के लिए छोड़ दें।

यह भी पढ़ें : सर्दियों के मौसम में स्किन को रूखी और खुजली की समस्या को दूर करने के घरेलू उपाय

til ka tel

ऐलोवेरा:

ऐलोवेरा में एंटी-बैक्टीरियल गुण होने की वजह से यह स्किन की खुजली को दूर करता है। खुजली वाले स्थान पर एलोवेरा के जैल को रगड़ने से यह त्वचा की जलन को कम करने में मदद करता है।

ghritkumari

खुजली से जल्दी ही राहत प्रदान करता है। इसके लिए घर में लगे एलोवेरा के पौधे की पत्‍ती को काट लें और उसमें से निकलने वाले जेल को खुजली वाली जगह पर लगा लें।

बेकिंग सोडा:

बेकिंग सोडा त्वचा की खुजली दूर करने का सबसे आम उपाय है क्योंकि इसमें एंटी-इन्फ्लामेट्री गुण होता है इसके इस्तेमाल के

baking soda

लिए बेकिंग सोडा के तीन भाग मिश्रण में एक भाग पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करके प्रभावित त्वचा पर लगाये।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bank Holidays Oct 2023: बैंक अवकाश अक्टूबर 2023 India’S Richest Village : ये है भारत के सबसे आमिर गांव, सबके पास है करोड़ो की संपत्ति। शुरू होने जा रहे हैं पितृ पक्ष 2023 : जानिए इसकी 10 सबसे महत्वपूर्ण बातें ICC ODI World Cup Indian Matches Schedule: आईसीसी पुरुष वनडे विश्व कप 2023 में भारत का कार्यक्रम ICC World Cup Indian Team: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 भारतीय टीम Disease X Details: क्या है ये बीमारी, क्यों बताया जा रहा कोरोना से 7 गुना ख़तरनाक? Disease X Warning: रोग ‘X’ बन सकता है अगली महामारी, कोविड से भी अधिक घातक Parineeti Chopra Engagement Pics: परिणीति चोपड़ा – राघव चड्ढा की सगाई