खुजली और सूखापन के कई कारण:
त्वचा में खुजली और सूखापन कई कारणों से होता है उनमे से एलर्जी, कीड़ा काटने , स्किन इन्फेक्शन, ड्राई मौसम, दवाइयां, और कुछ डिटर्जेंट आदि मुख्य हैं। जितना आप ज्यादा खुजली करते हो उतनी आपकी परेशानी बढने लगती है। ज्यादा खुजली करने से भी अक्सर शरीर में संक्रमण होने की संभावना बढने लगती है।
यदि आपकी त्वचा में खुजली की समस्या है तो जाहिर सी बात है कि आपको सूजन, लाल निशान पड़ना आदि जैसी दिक्कतें भी होंगी। बार-बार खुजलाने से त्वचा का वह हिस्सा उभरकर मोटा हो सकता है।
यह भी पढ़ें : क्या आप भी अपने मोटापे से हैं परेशान? तो ये जरुर पढ़ें….
उससे खून भी बह सकता है या वह हिस्सा संक्रमित हो सकता है। इनसे निजात पाने के लिए घरेलू उपायों का इस्तेमाल कर सकते हैं जिनसे आपको काफी राहत मिलेगी।
तुलसी:
तुलसी पत्ता स्किन के सूखेपन और खुजली को दूर करने में आपकी मदद करता है। इसके लिए तुलसी के पत्तों को पीसकर नारियल तेल में मिलाकर ड्राई स्किन पर लगाएं, आराम मिलेगा।
यह भी पढ़ें : एलर्जी से अपने आप को कैसे बचाए आओ जाने……………
नींबू:
नींबू में एंटी-सेप्टिक और एंटी-इन्फ्लामेट्री गुण होते हैं। जिसकी वजह से जलन और सूजन को दूर करने की क्षमता होती है।
जिससे यह त्वचा की खुजली को दूर करता है। इसके लिए आप नींबू के रस को प्रभावित जगह पर लगाएं और फिर गुनगुने पानी से धो लें।
नीम का पत्ता:
नीम के पत्ते में एंटी-इन्फ्लामेट्री गुण होने की वजह से यह स्किन की खुजली और सूखेपन को दूर करता है। इसके लिए आप नीम के पत्ते को पीसकर ड्राई स्किन पर रोजाना लगाएं।
यह भी पढ़ें : सर्दी में फटे होंठों को मुलायम रखता है घर में बना ये लिप बाम, घरेलू बाम बनाने की विधि!
नारियल तेल:
खुजली वाली त्वचा के लिए नारियल को तेल बहुत अच्छा होता है। शुष्क त्वचा या मच्छर के काटने पर होने वाली खुजली के लिए तो नारियल को तेल अद्भुत है।
नारियल के तेल को प्रभावित क्षेत्र पर सीधा इस्तेमाल करने का सबसे अच्छा तरीका है।
सीसम के बीज का तेल:
यह तेल आपकी त्वचा को पूरा पोषण देता है जिससे उसकी खुजली दूर होती है। इसके लिये इस तेल को ड्राई स्किन पर लगाकर कुछ घंटों के लिए छोड़ दें।
यह भी पढ़ें : सर्दियों के मौसम में स्किन को रूखी और खुजली की समस्या को दूर करने के घरेलू उपाय
ऐलोवेरा:
ऐलोवेरा में एंटी-बैक्टीरियल गुण होने की वजह से यह स्किन की खुजली को दूर करता है। खुजली वाले स्थान पर एलोवेरा के जैल को रगड़ने से यह त्वचा की जलन को कम करने में मदद करता है।
खुजली से जल्दी ही राहत प्रदान करता है। इसके लिए घर में लगे एलोवेरा के पौधे की पत्ती को काट लें और उसमें से निकलने वाले जेल को खुजली वाली जगह पर लगा लें।
बेकिंग सोडा:
बेकिंग सोडा त्वचा की खुजली दूर करने का सबसे आम उपाय है क्योंकि इसमें एंटी-इन्फ्लामेट्री गुण होता है इसके इस्तेमाल के
लिए बेकिंग सोडा के तीन भाग मिश्रण में एक भाग पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करके प्रभावित त्वचा पर लगाये।