लाहौर में जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद ने पठानकोट पर हमला करने वाले जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों का समर्थन किया।
साथ ही उसने कहा है कि पाकिस्तान सरकार ने जैश सरगना को गिरफ्तार करके गलती की है। हाफिज ने कहा कि भारत और इजराइल दोनों दुश्मन देश पाकिस्तान के एटमी हथियारों की रेंज में हैं।
सईद ने ये भी कहा कि पाकिस्तान सरकार भारत के साथ दोस्ती के चक्कर में देश का हित भूल रही है। यहां जमात मुख्यालय पर जुमे के मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए सईद ने कहा कि मोदी सरकार को खुश करने के लिए पाकिस्तान जैश के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
सईद ने कहा कि, “गिरफ्तारियां निंदनीय है क्योंकि नवाज सरकार केवल मोदी सरकार को खुश करने के लिए ऐसा कर रही है। गिरफ्तारियों से केवल भारत सरकार पाकिस्तान पर कश्मीर को लेकर उसके रख में बदलाव के लिए दबाव डालने के मकसद से प्रोत्साहित होगी।”