उत्तर प्रदेश का बुंदेलखण्ड काफी पिछड़े इलाको में आता है। यहां का महोबा जिला अचानक ही आजकल चर्चा में बना हुआ है।
कारण है यहां के कुछ युवा नौजवान जिन्होंने ने एक ऐसी मुहिम चलाई जिसको जानकर आपका दिल पसीज जाएगा।
लगभग 40 की संख्या में कुछ युवा और 5 व्यस्क लोगों ने एक ऐसा बैंक तैयार किया है जिसमें गरीबों के लिए हर रोज रोटी का इंतजाम किया जाता है।
जी हां! आपने सही सुना। महोबा के ये बच्चे हर रोज घर-घर जाकर दो ताजा रोटियां मांगते है और फिर उन्हें भूखे और जरुरतमंद लोगों में बांट देते हैं।
ये मुहिम इस साल अप्रैल में शुरु हुई थी जो अब एक आंदोलन का रुप ले चुकी है। इससे हर रोज लगभग 400 जरुरतमंद लोगों का पेट भरता है।
इस मुहिम का नाम ‘रोटी बैंक’ रखा गया है. रेलवे के भिखारियों को रोटी खिलाने से शुरुआत करने वाले ‘रोटी बैंक’ का यह दल अब महोबा के अधिकतर हिस्सों में ज़रूरतमंदों को रोटी मुहैया करता है जिसमें अस्पताल से ले कर झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोग भी शामिल हैं . ‘रोटी बैंक’ के तहत सभी काम करने वाले लोगों को सलाम है.
Source – Amar Ujala