fbpx
“Body Building” सिर्फ़ लड़के ही नहीं कर सकते. इन लड़कियों को देख कर आप भी यही कहेंगे 2

“Body Building” सिर्फ़ लड़के ही नहीं कर सकते. इन लड़कियों को देख कर आप भी यही कहेंगे

वैसे तो पुरुष बॉडी बिल्डर आपने ख़ूब देखे होंगे लेकिन अब हम आपकी मुलाक़ात करवाते हैं भारत की चोटी की चार सबसे प्रसिद्ध महिला बॉडी बिल्डर्स से, जो जिजीविषा की जीती-जागती कहानी हैं. वैसे तो इनके शारीरिक सौष्ठव के आगे मर्द भी पानी भरते नजर आएंगे, फिर भी इन महिलाओं को आप सिर्फ़ ‘बॉडी बिल्डर’ नहीं कह सकते. सिर्फ़ इस प्रोफ़ेशन के जानकार ही बता सकते हैं कि हर वो महिला जिसके ऐब्स, मसल्स और बाइसेप्स हैं उसे बॉडी बिल्डर नहीं कहा जाता.

महिला बॉडी बिल्डिंग और इसके मुक़ाबले थोड़े हटकर होते हैं और बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिताओं में इन महिलाओं को चार अलग-अलग श्रेणियों में बाँटा जाता है.

1. “बॉडी वेट” श्रेणी

भारत में महिला बॉडी बिल्डिंग कुछ समय के लिए बंद रही लेकिन हाल ही में इसे मुंबई में स्थित ‘इंडियन बॉडी बिल्डिंग फ़ेडरेशन’ ने दोबारा शुरू किया है. इस फ़ेडरेशन के लिए खेलने वाली कोलकाता की शिबालिका शाह भारत की पहली महिला बॉडी बिल्डर हैं और वो बॉडी वेट श्रेणी में 55 किलोग्रम भार वर्ग में खेलती हैं.

2

शिबालिका कहती हैं कि कसरत को लेकर पति के साथ अनबन के चलते उन्होंने तलाक़ ले लिया और “शादी टूटने के बाद अपना सारा जीवन बॉडी बिल्डिंग को समर्पित कर दिया.” अब ऐसा क्या कोई आम लड़की या महिला कर सकती है.

3

साल 2011 में पहली बार उन्होंने रीजनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में भाग लिया था जहां उन्हें पांचवा स्थान मिला था. शिबालिका हंसते हुए कहती हैं, “कई बार मुझे देखकर लोग भ्रमित हो जाते हैं और भैया या अंकल कह कर बुलाते हैं.”
इस कैटेगरी में कुल मिलाकर 7 पोज़ करना अनिवार्य हैं और कुल मिलाकर 11 से 12 जज आपके शरीर के अलग अलग हिस्सों को देख कर आपको नंबर देते हैं. कहिए आपका भी मन इन्हें सलाम करने का हो रहा है कि नहीं?

2. “एथलीट फ़िगर” श्रेणी

महिला बॉडी बिल्डिंग में दूसरा वर्ग है एथलीट फ़िगर श्रेणी का जिसमें भारत की ओर से पहली एथलीट हैं पुणे की दीपिका चौधरी.

‘इंटरनेशनल फ़ेडरेशन ऑफ़ बॉडी बिल्डिंग’ के अंदर खेलने वाली दीपिका की सभी प्रतियोगितांए अमरीका में ही होती हैं.
इस प्रतियोगिता में चार बार जीत हासिल कर चुकी दीपिका कहती हैं, “फ़िगर एथलीट में कुल चार पोज़ होते हैं. जिसमें आपको सामने देखते हुए अपने बॉडी पार्ट्स को दिखाना होता है. फिर अपने ऐब्स को, टांगों के सभी मसल्स को और फिर पीछे घूम कर अपनी पीठ के एक-एक मसल्स को दिखाना होता है.”

4

दीपिका बताती हैं,”इसके अलावा हमें 130 किलो वज़न उठाना पड़ता है और 102 दंड बैठक भी लगाने पड़ते हैं.”
दीपिका चौधरी शादी-शुदा हैं और अपने ससुराल वालों के साथ ही रहती हैं और बॉडी बिल्डिंग के साथ साथ नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ वॉयरोलजी में अनुसंधान सहायक के तौर पर कार्यरत भी हैं.

5

3. “फ़िटनेस फ़िज़िक” श्रेणी

महाराष्ट्र के रायगढ़ ज़िले से आने वाली अश्विनी वास्कर का पारिवारिक कारोबार मछली पकड़ने से जुड़ा था लेकिन फिर उन्हें बॉडी बिल्डिंग का भूत ऐसा चढ़ा कि फिर उतरा ही नहीं. साधारण कपड़ो में सामान्य लड़की दिखने वाली अश्विनी को आप एक आम लड़की समझने की भूल न करें क्योंकि ताकत के मामले में वो एक सामान्य इंसान से कहीं ज़्यादा हैं.

6

अश्विनी अपनी श्रेणी के बारे में बताती हैं, “फ़िटनेस फ़िज़िक में अच्छे मसल्स, एब्स तो चाहिए लेकिन आपकी बॉडी भारी नहीं होनी चाहिए और ना ही आपके कंधे काफी चौड़े होने चाहिए. सबसे ज़्यादा ज़रूरी हैं कि आपकी बॉडी में लचीलापन हो.”

7

इस श्रेणी में प्रतियोगियों को मंच पर डांस परफॉरमेंस भी देनी होती हैं और डांस करते वक़्त उन्हें अपनी बॉडी का प्रदर्शन करना पड़ता हैं, यहां बॉडी और एनर्जी के नंबर दिए जाते हैं.

8
अश्विनी बताती हैं, “मुझे सबसे बड़ी दिक्कत थी बिकनी पहनने को लेकर थी, लेकिन अब इसकी आदत हो गई है.”

4. “मॉडल फ़िज़िक” श्रेणी

11

महिला बॉडी बिल्डिंग की चौथी श्रेणी है मॉडल फ़ि़ज़िक श्रेणी जिसमें हिस्सा लेती हैं लखनऊ की अंकिता सिंह. पांच बार राष्ट्रीय और आठ बार अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं में भाग ले चुकी अंकिता इन दिनों एशियन चैंपियनशिप की तैयारी कर रही है.

9

पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर अंकिता कहती हैं, “मैं पिछले 7 सालों से बॉडी बिल्डिंग कर रही हूं और हमारी श्रेणी का मॉडल होने और रैंप वाली मॉडल होने में बहुत फ़र्क है.” अंकिता कहती हैं, “यहां आपके मसल्स के साथ शरीर का एक-एक अंग देखा जाता हैं, आपकी टांगे पतली होनी चाहिए, रैंप पर चलने वाली मॉडल का पेट बहुत चपटा होता हैं जबकि मॉडल फ़िज़िक में आपके 6 और 8 पैक्स होने चाहिए.”

10

इन चारों ही महिलाओं का मानना है कि महिला बॉडी बिल्डिंग को अभी भारत में लोकप्रिय होने में समय लगेगा क्योंकि अभी कई सामाजिक रूढ़ियाँ हैं जो इस प्रोफ़ेशन के आड़े आएंगी.

 

Source – Gazab post

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बदलते मौसम में अक्सर हो जाती है गले में खराश, गर्मियों में ये उपाय करें! क्या आप भी अपने बच्चे की स्किन पर white patches देख कर हैं परेशान,जानिए इसकी वजह! चीनी को कर दें ना, वर्ना हो सकता है बहुत बड़ा नुक्सान ! पूरी बनाने के बाद, अक्सर तेल बच जाता है,ऐसे में महंगा तेल फैंक भी नही सकते और इसका reuse कैसे करें! रक्तदान है ‘महादान’ क्या आपने करवाया, स्वस्थ रहना है तो जरुर करें, इसके अनेकों हैं फायदे! गर्मियों में मिलने वाले drumstick गुणों की खान है, इसकी पत्तियों में भी भरपूर है पोषण! क्या storage full होने के बाद मोबाइल हो रहा है हैंग, तो अपनाएं ये तरीके!