fbpx
फर्जी है कलाम साहब की सोशल मीडिया पर वायरल हुई आखिरी तस्वीर 2

फर्जी है कलाम साहब की सोशल मीडिया पर वायरल हुई आखिरी तस्वीर

देश के पूर्व राष्ट्रपति, भारत की ‘अग्नि’ मिसाइल को उड़ान देने वाले और मिसाइलमैन के नाम मशहूर वैज्ञानिक अवुल पकिर जैनुल्लाब्दीन अब्दुल कलाम उर्फ डा. एपीजे अब्दुल कलाम का निधन हो गया है। नहीं रहे। शिलॉन्ग आईआईएम में लेक्चर देते हुए उन्हें दिल का दौरा पड़ा।

आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। एपीजे अब्दुल कलाम की उम्र 83 साल थी। उनके निधन पर सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है। मिसाइलमैन कलाम साहब के निधन के बाद सोशल मीडिया पर एक फोटो वायल हुई है जिसमें वो मंच पर फिसले हुए दिख रहे हैं रहे और कहा जा रहा है कि ये उनकी अंतिम क्षण की फोटो है।

बिना तस्दीक किए इस फोटो को लाखों लोगों ने शेयर किया है। लेकिन आपको बताते चलें कि यह फोटो फर्जी है। असल में यह फोटो 8 साल पुरानी है। उल्लेखनीय है कि डॉ. कलाम की यह तस्वीर एक मार्च 2007 की है, जब वो देश के राष्ट्रपति थे। राजधानी दिल्ली में संगीत कला अकादमी पुरस्कार प्रदान करने के बाद पैर फिसल जाने के बाद मंच पर गिर गए थे।

Source – One India

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

वजन को लेकर न हो परेशान, अपनाएं ये टिप्स ! अपने त्वचा और होंठ की करें ऐसी देखभाल ज्यादातर लोगों को नहीं पता अपने बालों के रख-रखाव से जुड़े ये टिप्स! जब बच्चे दूध पीने में करें आनाकानी, अपनाएं ये तरीके! लहसुन खाओ, रोग भगाओ क्या आपकी रात भी करवटें बदलते हुए कटती हैं तो न हो परेशान, अपनाएं ये नुस्खें ! नाशपाती खाने के क्या होते हैं फायदे!