fbpx
new mother

एक नई माँ कैसे जाने प्रेग्नेंट हैं या नहीं, ये हैं शुरूआती लक्षण!

हर शादीशुदा महिला की जिन्दगी में माँ बनना खुशनुमा एहसास होता है। ये सौभाग्य किसी को जल्दी मिल जाता है तो कुछ को वर्षों लग जाते है। पहली बार मां बनने से पहले मन में कई सवाल होते हैं। प्रत्येक महिला अलग होती है और जरूरी भी नहीं कि सभी महिलाओं में एक जैसे ये सारे लक्षण दिखाई दें। आइए जानते हैं, प्रेग्नेंट होने के, किस तरह के लक्षण होते हैं।

प्रेग्नेंट होने के लक्षण:

गर्भवती होने का सबसे पहला लक्षण जब पीरियड आने में देरी होती है पीरियड आ जाए तो इसका मतलब है कि आप गर्भवती नहीं हैं मगर यदि आपके पीरियड इस बार समय पर नहीं आए हैं, तो यह आपके गर्भवती होने की उम्‍मीद बढा सकती है। ऐसे में आप प्रेगनेंसी टेस्‍ट किट से, घर में टेस्ट कर के पता लगा सकती हैं।

मार्निंग सिकनेस:

प्रेग्नेंसी में महिलाओं को बीमार जैसा और उल्टी का होना महसूस होता है। इसे ‘मार्निंग सिकनेस’ के नाम से जाना जाता है। लेकिन ये संकेत दिन या रात किसी भी समय महसूस हो सकते हैं।

morning sickness

थकावट:

प्रेग्नेंसी के दौरान थकावट या कमजोरी होना सामान्य है। खास तौर से शुरुआती 12 हफ्तों में या उसके बाद। क्योंकि इस वक्त आपके शरीर में कई हार्मोन संबंधी बदलाव होते हैं, जिससे आप थकावट, उल्टी, भावुकता और घबराहट जैसी चीजें महसूस कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें: क्या आप भी गर्भावस्था के दौरान होने वाली खुजली से हैं ? परेशान :

स्तनों में पीड़ा होना:

प्रेग्नेंसी की शुरुआत में आपके स्तन बड़े और उनमें कसाव महसूस हो सकता है, ठीक उसी तरह जैसा पीरियड आने के पहले महसूस होता है। नसें ज्यादा साफ दिखाई देने लग सकती हैं और निपल ज्यादा काला और आगे निकला हुआ दिखता है।

during pregnancy

बार-बार पेशाब आना और चक्कर आना:

प्रेग्नेंसी के दौरान आपको बार-बार पेशाब जाने की जरूरत महसूस हो सकती है, यहां तक कि रात में भी। आपका ब्लड प्रेशर कम हो जाता है, आपको हल्का या चक्कर आ सकता है।

यह भी पढ़ें: अगर आपको भी रहती है शुगर और कब्ज की समस्या, तो खाएँ ये मजेदार देसी सब्जी

स्वाद में बदलाव और महक महसूस करना:

गर्भावस्था की शुरुआत के दौरान, जो खाना या ड्रिंक्स आपको पहले बहुत अच्छे लगते थे, उनसे अरुचि होने लगी है।

pregnant lady

आपके मुंह में अजीब सा स्वाद होना आपके अंदर नया कुछ खाने की इच्छा पैदा सामान्य के मुकाबले आपको ज्यादा महक महसूस हो सकती है, जैसे-खाने या कुछ पकने की खुशबू।

नोट: कई और वजहों से भी शरीर में ऐसे बदलाव दिख सकते हैं। आपने फैमिली प्लानिंग की है तो इन लक्षणों से हिंट ले सकती हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 बातें जो आपको अंकित बैयनपुरिया के बारे में जाननी चाहिए, जिसके साथ PM मोदी ने स्वच्छता पर एक वीडियो किया मुल्तानी मिट्टी का उपयोग करने के 10 तरीके, जो आपकी त्वचा को चमकदार और स्वस्थ बना देंगे इन चीजों से करें पितृ पक्ष में अपने पूर्वजों को प्रसन्न ! जानिए: 6 जीवनशैली में बदलाव जो आपकी सुबह को स्वस्थ बना सकते हैं Animal Movie टीज़र हाइलाइट्स: रणबीर का गुस्सा, बॉबी की तीव्रता और एक ख़तरनाक एक्शन केमिस्ट्री अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के बारे में जानिए Bank Holidays Oct 2023: बैंक अवकाश अक्टूबर 2023