fbpx
new mother

एक नई माँ कैसे जाने प्रेग्नेंट हैं या नहीं, ये हैं शुरूआती लक्षण!

हर शादीशुदा महिला की जिन्दगी में माँ बनना खुशनुमा एहसास होता है। ये सौभाग्य किसी को जल्दी मिल जाता है तो कुछ को वर्षों लग जाते है। पहली बार मां बनने से पहले मन में कई सवाल होते हैं। प्रत्येक महिला अलग होती है और जरूरी भी नहीं कि सभी महिलाओं में एक जैसे ये सारे लक्षण दिखाई दें। आइए जानते हैं, प्रेग्नेंट होने के, किस तरह के लक्षण होते हैं।

प्रेग्नेंट होने के लक्षण:

गर्भवती होने का सबसे पहला लक्षण जब पीरियड आने में देरी होती है पीरियड आ जाए तो इसका मतलब है कि आप गर्भवती नहीं हैं मगर यदि आपके पीरियड इस बार समय पर नहीं आए हैं, तो यह आपके गर्भवती होने की उम्‍मीद बढा सकती है। ऐसे में आप प्रेगनेंसी टेस्‍ट किट से, घर में टेस्ट कर के पता लगा सकती हैं।

मार्निंग सिकनेस:

प्रेग्नेंसी में महिलाओं को बीमार जैसा और उल्टी का होना महसूस होता है। इसे ‘मार्निंग सिकनेस’ के नाम से जाना जाता है। लेकिन ये संकेत दिन या रात किसी भी समय महसूस हो सकते हैं।

morning sickness

थकावट:

प्रेग्नेंसी के दौरान थकावट या कमजोरी होना सामान्य है। खास तौर से शुरुआती 12 हफ्तों में या उसके बाद। क्योंकि इस वक्त आपके शरीर में कई हार्मोन संबंधी बदलाव होते हैं, जिससे आप थकावट, उल्टी, भावुकता और घबराहट जैसी चीजें महसूस कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें: क्या आप भी गर्भावस्था के दौरान होने वाली खुजली से हैं ? परेशान :

स्तनों में पीड़ा होना:

प्रेग्नेंसी की शुरुआत में आपके स्तन बड़े और उनमें कसाव महसूस हो सकता है, ठीक उसी तरह जैसा पीरियड आने के पहले महसूस होता है। नसें ज्यादा साफ दिखाई देने लग सकती हैं और निपल ज्यादा काला और आगे निकला हुआ दिखता है।

during pregnancy

बार-बार पेशाब आना और चक्कर आना:

प्रेग्नेंसी के दौरान आपको बार-बार पेशाब जाने की जरूरत महसूस हो सकती है, यहां तक कि रात में भी। आपका ब्लड प्रेशर कम हो जाता है, आपको हल्का या चक्कर आ सकता है।

यह भी पढ़ें: अगर आपको भी रहती है शुगर और कब्ज की समस्या, तो खाएँ ये मजेदार देसी सब्जी

स्वाद में बदलाव और महक महसूस करना:

गर्भावस्था की शुरुआत के दौरान, जो खाना या ड्रिंक्स आपको पहले बहुत अच्छे लगते थे, उनसे अरुचि होने लगी है।

pregnant lady

आपके मुंह में अजीब सा स्वाद होना आपके अंदर नया कुछ खाने की इच्छा पैदा सामान्य के मुकाबले आपको ज्यादा महक महसूस हो सकती है, जैसे-खाने या कुछ पकने की खुशबू।

नोट: कई और वजहों से भी शरीर में ऐसे बदलाव दिख सकते हैं। आपने फैमिली प्लानिंग की है तो इन लक्षणों से हिंट ले सकती हैं।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बदलते मौसम में अक्सर हो जाती है गले में खराश, गर्मियों में ये उपाय करें! क्या आप भी अपने बच्चे की स्किन पर white patches देख कर हैं परेशान,जानिए इसकी वजह! चीनी को कर दें ना, वर्ना हो सकता है बहुत बड़ा नुक्सान ! पूरी बनाने के बाद, अक्सर तेल बच जाता है,ऐसे में महंगा तेल फैंक भी नही सकते और इसका reuse कैसे करें! रक्तदान है ‘महादान’ क्या आपने करवाया, स्वस्थ रहना है तो जरुर करें, इसके अनेकों हैं फायदे! गर्मियों में मिलने वाले drumstick गुणों की खान है, इसकी पत्तियों में भी भरपूर है पोषण! क्या storage full होने के बाद मोबाइल हो रहा है हैंग, तो अपनाएं ये तरीके!