बच्चों को सादा दूध पसंद नही तो :-
कई बच्चे दूध सिर्फ इसलिए नही पीते हैं क्यूंकि उन्हें सादे दूध का स्वाद पसंद नही आता है। इसलिए कई बार माता-पिता को यह सलाह दी जाती है कि बच्चों को दूध में स्ट्रॉबेरी फ्लेवर मिला कर या फिर पॉवर वीटा दूध में डालें ताकि दूध का फ्लेवर थोडा बदल जाए। इससे आपका बच्चा आसानी से दूध पीना शुरू कर देगा।
ये भी पढ़ें : क्या आप जानते है- बेबी को दूध से बने प्रोडक्ट कब खिलाने चाहिए !
सुंदर डिजाइन बना हुआ कप या गिलास खरीदें :-
जब आपका बच्चा दूध पीने से मना करे तो उसे सुंदर और डिजाइनर गिलास में दूध देना शुरू कर दें। इससे गिलास की खूबसूरती को देख कर वह दूध पर ध्यान नही देगा और आराम से दूध पी लेगा।
खेल-खेल में बच्चों को दूध पिलाएँ :-
बच्चा अगर दूध नही पी रहा है तो आप उसके साथ खेलना शुरू करें खेलना का मतलव ये है की जिस जगह पर आप बच्चे को दूध पिला रही है। उसके उपर की और कोई आवाज वाली चीज लटका दें और बीच-बीच में उसका थोडा हिलाते रहो और गुनगुनाते हुए दूध पिलाएँ ताकि उसका ध्यान उस खिलौने की तरफ रहे और वो दूध आराम से पी जाएंगा ।
ये भी पढ़ें : अगर आप सुपर माँ हैं-तो जानें कैसे जहर है,डिब्बाबंद दूध आपके नवजात शिशु के लिए !
मिल्क शेक भी पिलाएँ :
बच्चा अगर दूध नही पी रहा है तो उसमे फल मिला कर उसका मिल्कशेक बना दें। यह और भी अच्छा होगा अगर आप इस शेक्स में बच्चों के पसंदीदा फल मिलाएँगे तो बच्चे इसको बड़े चाव से पियेंगे ।