fbpx
Casting Couch की ये कहानियां दिखाएंगी बॉलीवुड की चकाचौंध के पीछे का अंधकार 2

Casting Couch की ये कहानियां दिखाएंगी बॉलीवुड की चकाचौंध के पीछे का अंधकार

बॉलीवुड सितारों की ज़िंदगी की तड़क-भड़क हम सभी को बड़ी मनोरंजक लगती है. हम यही सोचते रहते हैं कि वाह यार! क्या लाइफ़ है इनकी! लेकिन कभी सोचा है कि इस मुक़ाम तक पहुंचने के लिए इन सबको कितने अंधेरे गलियारों से गुज़रना पड़ा होगा. आसान नहीं है बॉस, बॉलीवुड में अपना नाम बनाना. जितनी रोमांचक इन लोगों की ज़िन्दगी लगती है, उतनी ही गंध भी बॉलीवुड के सितारों ने देखी है. आज हम आपको बताने वाले हैं उन Casting Couch की कहानियों के बारे में जिन्होनें सपनों की इस दुनिया की हकीकत सामने ला कर रख दी.

1. साजिद खान- बिपाशा बासु

हमशकल्स की शूटिंग के समय पर एक अफ़वाह उड़ी थी कि साजिद खान ने बिपाशा बासु के सामने एक अश्लील प्रस्ताव रखा था. ख़बर ये भी थी कि बिपाशा ने साजिद के ख़िलाफ़ पुलिस कंप्लेंट भी की, लेकिन साजिद ने बिपाशा को 3.2 करोड़ रुपये दे कर, कोर्ट के बाहर ही मामला रफ़ा-दफ़ा कर दिया.

3

2. शक्ति कपूर स्टिंग ऑपरेशन

फ़िल्मों में नेगेटिव रोल निभाते-निभाते, शक्ति कपूर असल ज़िन्दगी में भी विलेन बन गए जब 2005 में उन पर किया गया स्टिंग ऑपरेशन सामने आया. “India’s Most Wanted” नाम के टीवी शो ने खुलासा किया था कि शक्ति कपूर लड़कियों को अपने ओहदे का झांसा दे कर उन्हें सेक्स करने के लिए मजबूर करते थे. लेकिन क्राइम मास्टर गोगो ने अपना बचाव करते हुए कहा कि चैनल उन्हें फंसाने की कोशिश कर रहा है. जो वीडियो चैनल ने रिलीज़ किया था उसमें शक्ति एक अंडर-कवर एजेंट को बहला-फुसला रहे थे और ये भी कह रहे थे कि ऐश्वर्या राय, रानी मुख़र्जी और प्रीती ज़िंटा जैसी अभिनेत्रियों ने ऊपर आने के लिए कुछ न कुछ किया है.

7

3. सुभाष कपूर- गीतिका त्यागी

जॉली ललब के डायरेक्टर, सुभाष कपूर पर अभिनेत्री गीतिका त्यागी ने यौन-उत्पीड़न का आरोप लगाया था. YouTube पर एक वीडियो भी है जिसमें गीतिका, सुभाष कपूर को थप्पड़ लगा रही हैं.

4

4. वीना मलिक- हेमंत मधुकर

पाकिस्तानी अदाकारा, वीना मालिक को एक अनजान इंसान के साथ देखा गया था जो बाद में पता चला कि उनकी नयी फ़िल्म का डायरेक्टर, हेमंत मधुकर है. वैसे इन तस्वीरों को देख कर लोगों ने यही अंदाज़ा लगाया कि वीना बॉलीवुड में अपने कदम जमाने करने के लिए ऐसा कर रही हैं.

6

5. पायल रोहातगी- दिबाकर बैनर्जी

बिग बॉस से पॉपुलैरिटी पाने वाली पायल रोहातगी ने डायरेक्टर दिबाकर बैनर्जी पर आरोप लगाया था कि “शंघाई” की कास्टिंग के दौरान, दिबाकर ने उन्हें अपना टॉप उतारने के लिए कहा था. पायल ने ये भी कहा कि ऐसा न करने की वजह से ही उन्हें शंघाई में रोल नहीं मिला. अनुराग कश्यप अपने दोस्त दिबाकर के बचाव में आये और कहा कि “पायल, मानसिक रूप से असंतुलित है”.

2

6. रीना गोलन- सुभाष घई

इज़राइली मॉडल, रीना गोलन ने डायरेक्टर सुभाष घई पर Casting Couch का आरोप लगाया था. उन्होंने बॉलीवुड में अपने अनुभव पर 2 किताबें भी लिखी हैं, जिसमें उन्होंने कई बड़े स्टार्स का नाम दिया था जो Casting Couch करते हैं. इस लिस्ट में डायरेक्टर अनीस बाज़मी और भजन गायक अनूप जलोटा के नाम भी शामिल हैं.

10

7. राजा मुख़र्जी- प्रिया मिश्रा

रानी मुख़र्जी के भाई, राजा मुख़र्जी के ऊपर टीवी एक्ट्रेस, प्रिया मिश्रा ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था. प्रिया ने बयान दिया था कि वो राजा को एक फ़िल्म की स्क्रिप्ट सुनाने गयी थीं, लेकिन राजा ने उनके साथ कार में गलत हरकत करने की कोशिश की.

8

8. सोनू निगम- सुभाष के. झा

2007 में गायक सोनू निगम ने फ़िल्म क्रिटिक सुभाष के. झा पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. ख़बर थी कि सोनू के मना करने पर, झा ने उनके बारे में उल्टा-सीधा लिखना शुरू कर दिया जिससे सोनू की इमेज को धक्का लगा.

5

9. सुहेल सेठ- महेश भट्ट- सुभाष घई

एक इंटरव्यू के दौरान, सुहेल सेठ ने महेश भट्ट और सुभाष घई जैसे दिग्गजों पर अनैतिक व्यवहार का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि “महेश भट्ट और सुभाष घई जैसे लोगों को अब Casting Couch की जगह एक अच्छे स्क्रिप्ट राइटर पर ध्यान देना चाहिए”.

9

10. मधुर भंडारकर- प्रीती जैन

2004 में उभरती अदाकारा, प्रीती जैन ने डायरेक्टर मधुर भंडारकर पर उनका रेप करने का गंभीर आरोप लगाया था. लेकिन इस कहानी में ट्विस्ट तब आया जब प्रीती जैन को मधुर भंडारकर की सुपारी अंडरवर्ल्ड को देने के आरोप में गिरफ़्तार कर लिया गया. आख़िरकार मधुर भंडारकर पर लगे रेप के आरोप को खारिज कर दिया गया.

1

बॉलीवुड में काम करने वाले बताते हैं कि Casting Couch, इस इंडस्ट्री की कड़वी सच्चाई है. हर दिन, भारत के कोने-कोने से लोग बॉलीवुड में अपनी किस्मत आज़माने आते हैं लेकिन उनमें से कइयों को इस प्रताड़ना से गुज़रना पड़ता है. मधुर भंडारकर की ही फ़िल्म की पंक्तियां हैं… “कितने अजीब रिश्ते हैं यहां पे… दो पल मिलते हैं, साथ-साथ चलते हैं, जब मोड़ आये तो, बच के निकलते हैं”.

Source – Gazab Post

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बदलते मौसम में अक्सर हो जाती है गले में खराश, गर्मियों में ये उपाय करें! क्या आप भी अपने बच्चे की स्किन पर white patches देख कर हैं परेशान,जानिए इसकी वजह! चीनी को कर दें ना, वर्ना हो सकता है बहुत बड़ा नुक्सान ! पूरी बनाने के बाद, अक्सर तेल बच जाता है,ऐसे में महंगा तेल फैंक भी नही सकते और इसका reuse कैसे करें! रक्तदान है ‘महादान’ क्या आपने करवाया, स्वस्थ रहना है तो जरुर करें, इसके अनेकों हैं फायदे! गर्मियों में मिलने वाले drumstick गुणों की खान है, इसकी पत्तियों में भी भरपूर है पोषण! क्या storage full होने के बाद मोबाइल हो रहा है हैंग, तो अपनाएं ये तरीके!