fbpx
Kisan Zindagi Plus

Kisan Credit Card तुरंत पाने का मौका ! 31 मार्च तक करें अप्लाई, कम ब्‍याज दर पर ले सकते हैं लोन

केंद्र सरकार किसानों के लिए कई स्कीम (Schemes for Farmers) चला रही है। इनमें एक स्कीम किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) है, जिसमें किसान खेती के काम के लिए कम ब्‍याज दर पर Loan (Low Interest Loans) ले सकते हैं। अगर आप किसान हैं और अबतक आपका किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) नहीं बन पाया है तो निराश न हों। सरकार 31 मार्च तक अभियान चलाकर किसान क्रेडिट कार्ड बनवा रही है।

 

जिन किसानों को अभी तक केसीसी नहीं मिला है, वे अपने नजदीकी बैंक शाखा में संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए सरकार ने केसीसी प्राप्त करने के प्रॉसेसे को बेहद सरल बना दिया है। अब किसानों को एक बेहद आसान फॉर्म भरना होगा और 15 दिनों के भीतर उन्हें केसीसी प्राप्त मिल जाएगा। इस क्रेडिट कार्ड से लिए गए लोन पर 3 लाख रुपये तक का सेवा शुल्क माफ कर दिया गया है। बता दें कि केसीसी के तहत 3 लाख रुपये तक का कर्ज सिर्फ 7 फीसदी ब्याज पर मिलता है. यही नहीं, समय पर पैसा लौटाने वाले किसानों को 3 फीसदी की छूट भी मिलती है।

कैसे बनवाएं Kisan Credit Card

  • किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए पीएम किसान योजना की ऑफिशियल साइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
  • उसके बाद किसान क्रेडिट कार्ड का फॉर्म डाउनलोड करें।
  • इस फॉर्म को आपको अपनी कृषि योग्य जमीन के दस्तावेज, फसल की डिटेल के साथ भरना होगा।
  • यह जानकारी देनी होगी कि आपने किसी अन्य बैंक या शाखा से कोई और किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनवाया है।
  • अगर ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते हैं तो अपनी नजदीकी बैंक शाखा जाकर सभी औपचारिकताएं पूरी करें।

आवेदन करने के लिए किन कागजातों की होती है जरूरत

  • आईडी प्रूफ के तौर पर वोटर कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक देना होता है।
  • एड्रेस प्रूफ के लिए आईडी प्रूफ के लिए जमा किया गया कोई भी दस्‍तावेज मान्‍य होगा।
  • केसीसी किसी भी को-ऑपरेटिव बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) से हासिल किया जा सकता है।
  • रूटेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), बैंक ऑफ इंडिया (BOI) और आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) से भी केसीसी लिया जा सकता है।
  • नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) रुपे केसीसी जारी करता है।

ये भी पढ़ें : Aadhar Card से फटाफट लिंक करा लें PAN Card, ये है अंतिम तारीख

Kisan Credit Card से किसानों को मिलेगी मदद

  • केसीसी खाते में लोन पर बचत बैंक की दरों से ब्याज दिया जाता है।
  • केसीसी कार्डधारकों के लिए मुफ्त में एटीएम और सह डेबिट कार्ड देते है।
  • भारतीय स्टेट बैंक ही किसान कार्ड नाम से डेबिड/एटीएम कार्ड देता है।
  • केसीसी में 3 लाख रुपये तक के कर्ज के लिए 2% प्रति वर्ष की दर से ब्याज छूट दी जाती है।
  • अगर कोई किसान समय से पहले कर्ज चुकाता है तो 3% प्रति वर्ष की दर से अतिरिक्त ब्याज छूट मिलती है।
  • केसीसी के लोन पर फसल बीमा की कवरेज भी मिलती है।

कौन ले सकता है Kisan Credit Card का लाभ

अब KCC सिर्फ खेती-किसानी तक सीमित नहीं है। पशुपालन और मछलीपालन करने वाले भी इसके तहत 2 लाख रुपये तक का कर्ज ले सकते हैं। खेती-किसानी, मछलीपालन और पशुपालन से जुड़ा कोई भी व्यक्ति, भले ही वो किसी दूसरे की जमीन पर खेती करता हो, इसका लाभ ले सकता है। न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 75 साल होनी चाहिए। किसान की उम्र 60 साल से अधिक है तो एक को-अप्लीकेंट भी लगेगा, जिसकी उम्र 60 से कम हो। किसान के फॉर्म भरने के बाद बैंक कर्मचारी देखेगा कि आप इसके योग्य हैं या नहीं।

ये भी पढ़ें : UIDAI ने शुरू की नई सुविधा, अब पैदा होते ही बनेगा बच्चों का आधार कार्ड! जानें क्या है इसकी प्रक्रिया?

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बदलते मौसम में अक्सर हो जाती है गले में खराश, गर्मियों में ये उपाय करें! क्या आप भी अपने बच्चे की स्किन पर white patches देख कर हैं परेशान,जानिए इसकी वजह! चीनी को कर दें ना, वर्ना हो सकता है बहुत बड़ा नुक्सान ! पूरी बनाने के बाद, अक्सर तेल बच जाता है,ऐसे में महंगा तेल फैंक भी नही सकते और इसका reuse कैसे करें! रक्तदान है ‘महादान’ क्या आपने करवाया, स्वस्थ रहना है तो जरुर करें, इसके अनेकों हैं फायदे! गर्मियों में मिलने वाले drumstick गुणों की खान है, इसकी पत्तियों में भी भरपूर है पोषण! क्या storage full होने के बाद मोबाइल हो रहा है हैंग, तो अपनाएं ये तरीके!