JEE Main 2021 Answer Key: NTA ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Main 2021) के फरवरी सत्र की Answer Key अपनी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी कर दी हैं। JEE Main 2021 के उम्मीदवार Answer Key को एक्सेस करने के लिए अपने एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि या पासवर्ड का उपयोग करके परीक्षा पोर्टल पर लॉग इन कर सकते हैं।
एनटीए ने कहा, उम्मीदवार 2 मार्च और 3 मार्च को Answer Key पर आपत्ति उठा सकते हैं। JEE Main 2021 फरवरी सत्र 23 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित किया गया था। 6.6 लाख छात्रों ने बीटेक के पेपर के लिए पंजीकरण किया था, जिसमें से 95% छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए थे।
मार्च सत्र के लिए फॉर्म जारी
एनटीए ने अपनी वेबसाइट पर JEE Main मार्च सत्र के फॉर्म भी जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार दूसरे JEE मुख्य प्रयास के लिए एक नया पंजीकरण कर सकते हैं या पहले से पंजीकृत उम्मीदवार मार्च सत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं। JEE Main का दूसरा सत्र 15 से 18 मार्च तक आयोजित किया जाएगा।
ऐसे चेक कर सकते हैं Answer Key
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद जेईई मेन 2021 की Answer Key लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
- उम्मीदवारों को दिनों के हिसाब से Answer Key के लिंक मिल जाएंगे।
- अपने पेपर के मुताबिक आपAnswer Key डाउनलोड कर सकेंगे।
- अगर जरूरत पड़ी तो उम्मीदवार Answer Key पर आपत्ति भी उठा सकते हैं।
ये भी पढ़ें : IGNOU Re-Registration : IGNOU ने January 2021 सत्र के Admission के लिए Re-Registration की Last Date आगे बढ़ाई, जानिए डिटेल
Hey there! Do you know if they make any plugins to assist with SEO?
I’m trying to get my website to rank for some targeted keywords
but I’m not seeing very good success. If you know of any please share.
Cheers! I saw similar art here: Blankets