fbpx

जॉइंट फेमिली के साथ रहने से होते हैं ये फायदे

इतनी तरक्‍की हो जाने के बावजूद भारत में आज भी सब साथ में रहते हैं, इसकी बुनियाद शायद प्यार है जो सबको जोड़ कर रखती है। इसीलिए आज भी जॉइंट फेमली (संयुक्त परिवार) भारतीय समाज का हिस्सा हैं, जो सारे सुख दुःख साथ में बाटते हैं।

जॉइंट फेमली में जहां एक ओर मजा-मस्‍ती होती है वहीं दूसरी ओर लड़ाई जगड़े भी आम होते हैं। जॉइंट फेमिली का सबसे ज्‍यादा आनंद त्‍योहारों के समय आता है, जब दादा-दादी, चाचा-चाची और खूब सारे भाई-बहन सभी मिल कर त्‍योहार का मजा लूटते दिखाई देते हैं।

अगर आप भी जॉइंट फेमली में पले बड़े हुए हैं तो, आप सबसे भाग्यशाली इंसान हैं क्‍योंकि आपको सबका प्यार जो मिला है। जॉइंट फेमली में रहने के कई ढेर सारे फायदे हैं, जिन्‍हें जान कर आप को खुशी होगी।

खूब सारे भाई बहन

जॉइंट फेमली में आपके बहुत सारे भाई बहन होते हैं जिसकी वजह से अगर आप अकेले रहना भी चाहेंगे तो नहीं रहा पाएंगे, फिर चाहे आप अपने माँ बाप की एक ही औलाद क्यों ना हों।

बढियां खाना

अगर आप जॉइंट फेमली में रहते हैं तो आपको खाने की कभी भी परेशानी नहीं होगी, क्योंकि आपकी मम्मी को आपको अच्छा अच्छा खाना खिलाएंगी ही, लेकिन अगर वो घर पर नहीं हुई तो आपको अपनी चाची और ताई के हाथ का भी खाना खाने को मिलेगा।

अंधविश्‍वास का बोल बाला

जॉइंट फेनकी में आपको कोई ना कोई अंधविश्वासी मिली ही जाएगा। जिनकी बातों पर पर ना चाह कर भी हमे विश्वास करना पड़ेगा, और मानना भी पड़ेगा। क्यों कि जॉइंट फेमली हम इस तरह के रिश्तों से बंधे होते हैं।

छुट्टियों में मौज मस्ती

जॉइंट फेमली में होने का एक और फ़ायदा है छुट्टियाँ। जो कि पूरे परिवार के साथ हँसी ख़ुशी से गुज़रती हैं। बड़े अलग बच्चे अलग अपने अपने खेल में मस्त रहते हैं। और ऐसी छुट्टियाँ पूरे खानदान के साथ बहार घूमे जाने के कैसे बच सकती है।

साफ-सफाई का ख्‍याल

जॉइंट फेमली में रहने से आपको साफ़ सफाई का भी बहुत ध्यान रखना पड़ता है। क्योंकि बचपन से आपको इसके बारे में बताया जाता है। हां कभी कभी इससे काफी परेशानी भी होती है। लेकिन एक स्वस्थ जीवन के लिए यह बहुत जरुरी है।

ओवर प्रोटेक्टिव ड्रामा

ओवर प्रोटेक्टिव ड्रामा का नाम सुनते ही आपके दिमाग में सबसे पहले जॉइंट फेमली का ध्यान आ जायेगा, कि देर रात तक बहार मत रहो, कहीं अकेले मत जाया करो। जैसी चीज़ें आपको देखने को मिलेंगी। और यहाँ सिर्फ जॉइंट फेमली में ही होता है।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बदलते मौसम में अक्सर हो जाती है गले में खराश, गर्मियों में ये उपाय करें! क्या आप भी अपने बच्चे की स्किन पर white patches देख कर हैं परेशान,जानिए इसकी वजह! चीनी को कर दें ना, वर्ना हो सकता है बहुत बड़ा नुक्सान ! पूरी बनाने के बाद, अक्सर तेल बच जाता है,ऐसे में महंगा तेल फैंक भी नही सकते और इसका reuse कैसे करें! रक्तदान है ‘महादान’ क्या आपने करवाया, स्वस्थ रहना है तो जरुर करें, इसके अनेकों हैं फायदे! गर्मियों में मिलने वाले drumstick गुणों की खान है, इसकी पत्तियों में भी भरपूर है पोषण! क्या storage full होने के बाद मोबाइल हो रहा है हैंग, तो अपनाएं ये तरीके!