fbpx
नेट बैंकिंग से थर्ड पार्टी ट्रांसफर: जरूर जानें RTGS, NEFT, IMPS 2

नेट बैंकिंग से थर्ड पार्टी ट्रांसफर: जरूर जानें RTGS, NEFT, IMPS

अगर आप नेट बैंकिंग के माध्यम से पैसे का ट्रांजैक्शन करते हैं तो RTGS, NEFT, IMPS के बारे में आपको जरूर मालूम होना चाहिये। धन राशि ट्रांजेक्सन के लिए आजकल व्यक्तियों द्वारा सोशल मीडिया और मोबाइल एपस का विकल्प लिया जा रहा है। किन्तु आपको यदि ज्यादा धन राशि का ट्रांजेक्सन करना है तो ऑन लाइन बैंकिग सुविधा का ही उपयोग करना चाहिये।

आरटीजीएस, एनर्इएफटी और आर्इएमपीएस धन राशि भेजने की तीन अलग-अलग प्रक्रिया हैं। इन तीनो प्रक्रियाओं से धन राशि का ट्रांजेक्सन हो जाता है।

आर्इएमपीएस सेवाओं द्वारा कोर्इ भी व्यक्ति कहीं से और किसी भी समय फंड़ का तुरन्त ट्रांसफर कर सकता है। आरटीजीएस व एनइएफटीएस सेवाओं में अन्तर केवल सेटलमेंट के समय और धनराशि का ही होता है। रियल टाइम ग्रास सेटलमेंट (आरटीजीएस ) ग्रास सेटलमेंट पर आधारित है, जिसके तहत धन राशि का स्थानान्तरण निर्देशों के तहत और निर्देशों के आधार पर होता है।

नेशनल इलैक्ट्रोनिक फंड़ ट्रांसफर (एनइएफटी) एक इलैक्ट्रोनिक फंड ट्रांसफर सिस्टम है, जिसके विधान के अनुसार धन राशि का ट्रांसफर एक साथ नहीं, बैचेज में करने की व्यवस्था की जाती है।

फंड को एनर्इएफटी और आरटीजीएस से ट्रांसफर करने के लिए क्या मूल जानकारी आवश्यक रहती है?

कोर्इ व्यक्ति किसी अन्य व्यकित को फंड ट्रांसफर करता है उसके लिए उस व्यक्ति का बैंक अकाउंट नम्बर, बैंक की ब्रांच का आइएफसी कोड़, जहां फंड़ भेजा जाना है की जानकारी आवश्यक होती है।

आरटीजीएस, एनइएफटीएस, और आइएमपीएस में क्या अंतर है?

नेशनल इलैक्ट्रोनिक फंड की ऑन लाइन ट्रांसफर प्रक्रिया है, जिसे सरकारी वित्तीय संस्थान, जिनमें बैंक प्रमुख है द्वारा व्यवहार में लार्इ जाती है। इस प्रक्रिया को विविध फंड़ समझौतों (डीएनएस) है, जिसका मूल आधार है – फंड को ट्रसफर करने का समझौता होने पर इसे बैचेज में भेजा जाना है।

एनइएफटी प्रक्रिया से फंड भेजने की कोर्इ सीमा नहीं होती है। यह ज्यादा या कम हो सकता है। ऐसे फंड़ को ट्रांसफर करने के लिए ही एनइएफटी सेवाएं व्यवहार में लार्इ जाती है।

आरटीजीएस

आरटीजीएस ग्रास सेटलमेंट आधारित प्रक्रिया हैं, जिसमें धन राशि का निर्देश प्रक्रिया के द्वारा तथा निर्देशन के तहत ट्रांजेक्सन किया जाता है। आरजीटीएस से धन राशि भेजने की सीमा न्यूनतम दो लाख से ऊपर और अधिकतम दस लाख तक होती है।

आर्इएमपीएस

आर्इएमपीएस तकनीक के तहत मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए फंड़ का ट्रांसफर किया जाता है। कुछ चुने हुए बैंक इस तकनीक को अपनाने की अनुमति देते है, जिसमें प्रमुख है: आर्इसीआर्इसीआर्इ बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और एक्सिस बैंक है।

बैंको द्वारा एक लिमिट तय कर दी जाती है, उसके अनुसार ही फंड़ का ट्रांसफर किया जाता है। उदाहरण के लिए आर्इसीआर्इसीआर्इ बैंक किसी एक व्यक्ति को दिन में एक ही बार किसी अन्य व्यक्ति को धनराशि भेजने की अनुमति देता है।

एनर्इएफटी, आरटीजीएस एवं आर्इएमपीएस प्रक्रिया के ट्रांजेक्सन शुल्क

ट्रांजेक्सन शुल्क- एनर्इएफटी

  • दस हजार रुपये तक की धन राशि पर – 2 रुपये 50 पैसे
  • दस हजार रुपये ज्यादा, किन्तु एक लाख रुपये तक की धन राशि पर -5 रुपये
  • एक लाख से ज्यादा किन्तु दो लाख तक की धन राशि पर – 15 रुपये
  • दो लाख से ज्यादा, किन्तु पांच लाख रुपये तक की धन राशि पर – 25 रुपये
  • पांच लाख रुपये ज्यादा, किन्तु दस लाख रुपये तक की धन राशि पर 50 रुपये

ट्रांजेक्सन शुल्क -आरटीजीएस

आरटीजीएस के तहत जो धन राशि प्राप्त होती है उस पर कोर्इ ट्रांजेक्सन चार्ज नहीं लगता है, किन्तु भेजी जाने वाली राशि पर चार्ज लगता है, जो निम्न प्रकार है:

  • दो लाख रुपये से ज्यादा किन्तु पांच लाख रुपये तक की धन राशि पर- 25 रुपये
  • पांच लाख रुपये से ज्यादा पर दस लाख रुपये तक की धन राशि तक – 50 रुपये
  • जो भी राशि ट्रांसफर की जाती है उस पर सर्विस टेक्स लगता है। 12:30 अपरान्ह के बाद कोर्इ भी ट्रांजेक्सन किया जाता है उस पर एक से पांच रुपये तक अतिरिक्त चार्ज लगता है।

ट्रांजेक्सन शुल्क -आर्इएमपीएस:

  • दस हजार रुपये तक की धन राशि पर 2 रुपये 50 पैसे
  • दस हजार से ज्यादा किन्तु एक लाख तक की राशि पर – 5 रुपये
  • एक लाख से ज्यदा परन्तु दो लाख रुपये तक की राशि पर -15 रुपये

जो भी राशि ट्रांसफर की जाती है उस पर सर्विस टेक्स लगता है। आर्इएमपीएस प्रक्रिया के तहत फंड सप्ताह के किसी दिन या सप्ताह के अंत में ट्रांसफर किया जा सकता है।

Source – goodreturns

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बदलते मौसम में अक्सर हो जाती है गले में खराश, गर्मियों में ये उपाय करें! क्या आप भी अपने बच्चे की स्किन पर white patches देख कर हैं परेशान,जानिए इसकी वजह! चीनी को कर दें ना, वर्ना हो सकता है बहुत बड़ा नुक्सान ! पूरी बनाने के बाद, अक्सर तेल बच जाता है,ऐसे में महंगा तेल फैंक भी नही सकते और इसका reuse कैसे करें! रक्तदान है ‘महादान’ क्या आपने करवाया, स्वस्थ रहना है तो जरुर करें, इसके अनेकों हैं फायदे! गर्मियों में मिलने वाले drumstick गुणों की खान है, इसकी पत्तियों में भी भरपूर है पोषण! क्या storage full होने के बाद मोबाइल हो रहा है हैंग, तो अपनाएं ये तरीके!