fbpx
शराब पीने के 24 घंटों के बाद शरीर में होते हैं ये बदलाव 2

शराब पीने के 24 घंटों के बाद शरीर में होते हैं ये बदलाव

शराब के बारे में इसे पीने वाले और न पीने वाले अमूमन इतना ही जानते हैं कि इससे नशा होता है और इसका अधिक सेवन शरीर के लिये हानिकारक होता है। लेकिन क्या आपने कभी जानने की कोशिश की है कि भला शरीर में जाकर ये शराब क्या करती है। चलिये आज आपके शराब पीने के बाद 24 घंटों तक होने वाले इसके असर के बारे में बताते हैं।

पहले 5 मिनट

BOTTLES091107_468x345

 

शराब का पहला घूंट लेने के कुछ मिनटों के भीतर ही एल्कोहल पेट में जाता है और फिर खून में मिलता है। ऐसे में यह एल्कोहल दिमाग सहित शरीर के सभी हिस्सों में पहुंच जाती है।

10 से 15 मिनट बाद

1

 

शरीर एल्कोहल को ज़हर की तरह लेता है और जल्द से जल्द इससे मुक्ति पाना चाहता है। ऐसे में वो इसे विघटित करता है और जल्द से जल्द शरीर से बाहर करने की योजना बनाता है। ऐसे में शरीर एल्कोहल डिहाइड्रोजनेज (Alcohol dehydrogenase) नामक एंजाइम बनाता है जोकि शराब को एसीटैल्डिहाइड सहित अन्य रसायनों में बदलता है। इसके बाद इसे एसिटिक एसिड और फिर फैटी एसिड और पानी में बदलता है। जब आप अपने लिवर की झमता से ज्यादा पीते हैं तो आप आउट हो जाते हैं।

 

20 मिनट बाद

 

शराब पीने के 20 मिनट के बाद आप को एहसास होने लगता है कि शराब आपके ऊपर अपना काम करने लगी है। फिर शुरू होता है दिमाग पर शराब का असर और आपको अच्छी या अन्य भावनाएं होने लगती हैं।

45 मिनट बाद

4

 

45 मिनट से 90 मिनट तक का समय वो समय होता है जब आपके खून में एल्कोहल का स्तर चरम पर होता है। नशा भी इस समय काफी हो जाता है।

60 मिनट बाद

alcohol

 

इस समय आपको टॉयलेट जाने की जरूरत महसूस होती है, क्योंकि एल्कोहल मूत्रवर्धक पेय होता है और सीधे गुर्दे तक जाता है। और पानी पीना बंद कर देने पर आपको नींद आने लगती है।

12 से 24 घंटो तक

Drinking

 

नींद से उठने के बाद आपको डिहाइड्रेशन के कारण हैंगओवर के कई सारे लक्षण जैसे सिर दर्द, चक्कर, घबराहट आदि दिखाई देने लगते हैं। इस समय भी शरीर रक्त में मौजूद एलकोहल से लड़ने की कोशिश कर रहा होता है।

Source – onlymyhealth.com

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बदलते मौसम में अक्सर हो जाती है गले में खराश, गर्मियों में ये उपाय करें! क्या आप भी अपने बच्चे की स्किन पर white patches देख कर हैं परेशान,जानिए इसकी वजह! चीनी को कर दें ना, वर्ना हो सकता है बहुत बड़ा नुक्सान ! पूरी बनाने के बाद, अक्सर तेल बच जाता है,ऐसे में महंगा तेल फैंक भी नही सकते और इसका reuse कैसे करें! रक्तदान है ‘महादान’ क्या आपने करवाया, स्वस्थ रहना है तो जरुर करें, इसके अनेकों हैं फायदे! गर्मियों में मिलने वाले drumstick गुणों की खान है, इसकी पत्तियों में भी भरपूर है पोषण! क्या storage full होने के बाद मोबाइल हो रहा है हैंग, तो अपनाएं ये तरीके!