fbpx
यूएनजीए में विकास के लिए पीएम मोदी ने किया इन सात बातों का जिक्र 2

यूएनजीए में विकास के लिए पीएम मोदी ने किया इन सात बातों का जिक्र

पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यूनाइटेड नेशंस की 70वीं जनरल एसेंबली में अपना दूसरा भाषण दिया। पिछले वर्ष से जब पीएम मोदी पहली बार यूएनजीए पहुंचे थे तो उन्‍होंने आतंकवाद समेत कई मुद्दों पर अपनी बात रखी थी।

लेकिन इस बार उनके सामने एक ही विषय था विकास के दीर्घकालिक लक्ष्‍य। पीएम मोदी ने इस पर बोलते हुए उन सात लक्ष्‍यों का जिक्र किया जो कि देश के विकास के लिए काफी अहम हैं।

पीएम मोदी ने यूनजीए में साफ कहा कि अगर हमें विकास के रास्‍ते पर आगे बढ़ना है तो फिर सबसे पहले गरीबी को हटाने पर काम करना होगा।

एक नजर डालिए पीएम मोदी ने देश के विकास के लिए किन सात अहम बातों का जिक्र किया जो उनके एजेंडे में सबसे ऊपर हैं।

1- स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम

1

पीएम मोदी ने यूएनजीए में युवाओं में मौजूद क्षमताओं को निखारने से जुड़े कार्यक्रम को जरूरी बताया ताकि भविष्‍य बेहतर हो सके।

२- आर्थिक सुरक्षा का जिक्र

2

पीएम मोदी ने यूएनजीए में कहा कि भारत में गरीब वर्ग के लोगों को आर्थिक सुरक्षा देने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत अब तक देश में 180 मिलियन बैंक अकाउंट खोले गए हैं। साथ ही पेंशन जैसी सुविधाओं को भी ध्‍यान में रखा जा रहा है।

3- पर्सनल सेक्‍टर का जिक्र

3

पीएम मोदी ने कहा कि उन्‍होंने देश में माइक्रो एंटरप्राइजेज और माइक्रो फाइनेंस के साथ ही साथ डिजिटल और मोबाइल की शक्ति को पहचान कर इसे विकास के लिए मजबूत किया जा रहा है।

4- आधारभूत सुविधाएं मुहैया कराना

4

पीएम मोदी ने न्‍यूयॉर्क से पूरी दुनिया को जानकारी दी कि भारत मेंं हर वर्ग के लोगों को घर, बिजली, पानी और साफ-सफाई की सुविधाएं पहुंचाई जा रही हैं।

5- महिला सशक्तिकरण

5

पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि देश में महिलाओं को सशक्‍त बनाने की मुहिम की शुरुआत हो चुकी है। उन्‍होंंने इस संदर्भ में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,’ अभियान का जिक्र किया।

6- किसानों की सुरक्षा

6

देश में किसानों के हितों से कार्यक्रमों, प्राकृतिक आपदा के बाद उन्‍हें होने वाली परेशानियों को दूर करने और उन्‍हें बाजार से जोड़ने के लिए कई तरह के कार्यक्रमों को शुरू किया गया है।

7- मैन्‍यूफैक्‍चरिंग के सुधार पर ध्‍यान

7

विकास के लिए पीएम मोदी ने मैन्‍यूफैक्‍चरिंग और जरूरी सेवाओं में सुधार को भी यूएनजीए में काफी जरूरी करार दिया।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बदलते मौसम में अक्सर हो जाती है गले में खराश, गर्मियों में ये उपाय करें! क्या आप भी अपने बच्चे की स्किन पर white patches देख कर हैं परेशान,जानिए इसकी वजह! चीनी को कर दें ना, वर्ना हो सकता है बहुत बड़ा नुक्सान ! पूरी बनाने के बाद, अक्सर तेल बच जाता है,ऐसे में महंगा तेल फैंक भी नही सकते और इसका reuse कैसे करें! रक्तदान है ‘महादान’ क्या आपने करवाया, स्वस्थ रहना है तो जरुर करें, इसके अनेकों हैं फायदे! गर्मियों में मिलने वाले drumstick गुणों की खान है, इसकी पत्तियों में भी भरपूर है पोषण! क्या storage full होने के बाद मोबाइल हो रहा है हैंग, तो अपनाएं ये तरीके!