fbpx
अच्छी मुस्कान के लिए दांतों की देखभाल, इसलिए जरूरी है ब्रश करना! 2

अच्छी मुस्कान के लिए दांतों की देखभाल, इसलिए जरूरी है ब्रश करना!

बचपन से लेकर बुढ़ापे तक दांतों की सफाई जरुरी :

बड़ों के साथ-साथ बच्चों के दांत की सफाई भी बहुत जरूरी है। छोटे बच्चों की आदत होती है कि वो दिन भर उल्टी सीधी चीजें मुंह में डालते रहते हैं या फिर कुछ न कुछ खाते रहते हैं। इससे मुंह और दांत दोनों में इंफेक्शन होने का खतरा रहता है। सुबह बिस्तर छोड़ते ही हमारा सबसे पहला काम ब्रश करना ही होता है।

teeth-bursh

बचपन से लेकर बुढ़ापे तक दांतों की सफाई व ताजगी के लिए ब्रश करना हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। दांतों की रोज दिन में दो बार सफाई करना बेहद जरूरी है। दांतों की सफाई करने से सांसों की तकलीफ व मुंह की अन्‍य बीमारियां नहीं होतीं।

ये भी पढ़ें :इन नौ नुस्खों से करें अपने दांतों की देखभाल …………..

जन्म के पहले दिन से ही मसूढो़ की सफाई जरूरी :

बच्चा जन्म लेने के बाद से ही मां का दूध पीने लगता है, जो मुंह में जाकर जीभ पर चिपकने लगता है। धीरे-धीरे यह बैक्टीरिया जमा कर लेता है। इसलिए जरूरी है कि जन्म के पहले दिन से मुंह की सफाई पर ध्यान दिया जाए। पहले गीले मुलायम कपड़े या रूई को गीला करके जीभ और मसूड़ों को अच्छी तरीके से पोछें।

अच्छी मुस्कान के लिए दांतों की देखभाल, इसलिए जरूरी है ब्रश करना! 3

शुरू में ही ब्रश करने की आदत डालें :

बच्चे शुरू-शुरू में अपने आप ब्रश नहीं कर पाते हैं तो मां-बाप को चाहिए कि बच्चे को रोज ब्रश करने की आदत डलाएं। जब बच्चा, चॉकलेट, मिठाई, टॉफी खाता है तो वो दांतों के किनारों में जाकर चिपक जाते हैं इसलिए उन्हें ब्रश करने का सही तरीका और कुल्ला करना बताएं।

अच्छी मुस्कान के लिए दांतों की देखभाल, इसलिए जरूरी है ब्रश करना! 4

कुछ बच्चे तुरंत मुंह में पानी भरकर बाहर निकाल देते हैं। ये तरीका गलत है। आजकल बच्चों को आकर्षित करने के लिए तरह-तरह के डिजाइन और रंग में ब्रश आते हैं। हमेशा मुलायम बाल वाले ब्रश ही इस्तेमाल करें।

ये भी पढ़ें :फेस पैक से अपने चेहरे को कैसे बनाएं सुन्दर

दांतों में कोई कीड़ा नहीं होती है कैविटी :

बच्चे जब कुछ मीठा या चॉकलेट वगैरह खाते हैं तो उनसे एसिड बनने लगता है। यही धीरे-धीरे इकट्ठा होकर कैविटी बन जाती है। जिसे लोग कीड़ा समझते हैं। ये दांतों के किनारो पर ज्यादा होता है। इसलिए दांत साफ करते समय ध्यान रखें कि ब्रश किनारों तक जाकर सफाई करे।

अच्छी मुस्कान के लिए दांतों की देखभाल, इसलिए जरूरी है ब्रश करना! 5

दांत निकलते समय दें ध्यान :

शुरूआत में जब बच्चे के दांत निकलना शुरू हो तो उनपर ध्यान देने की जरूरत होती है। जैसे दांत निकलते समय अगर बच्चा अंगूठा चूसता है तो दांतों का आकार बदल जाता है और दांत बाहर आ जाते हैं।

अच्छी मुस्कान के लिए दांतों की देखभाल, इसलिए जरूरी है ब्रश करना! 6

अगर बच्चा नाखून कुतरता हो, होंठ चबाता हो, मुंह से सांस लेता हो तो भी दांतों के आकार पर फर्क पड़ता है।

1 thought on “अच्छी मुस्कान के लिए दांतों की देखभाल, इसलिए जरूरी है ब्रश करना!”

  1. Pingback: ऐसे करें दांतों की देखभाल-बढ़ती उम्र तक रहेंगे सलामत ! - Zindagi Plus

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बदलते मौसम में अक्सर हो जाती है गले में खराश, गर्मियों में ये उपाय करें! क्या आप भी अपने बच्चे की स्किन पर white patches देख कर हैं परेशान,जानिए इसकी वजह! चीनी को कर दें ना, वर्ना हो सकता है बहुत बड़ा नुक्सान ! पूरी बनाने के बाद, अक्सर तेल बच जाता है,ऐसे में महंगा तेल फैंक भी नही सकते और इसका reuse कैसे करें! रक्तदान है ‘महादान’ क्या आपने करवाया, स्वस्थ रहना है तो जरुर करें, इसके अनेकों हैं फायदे! गर्मियों में मिलने वाले drumstick गुणों की खान है, इसकी पत्तियों में भी भरपूर है पोषण! क्या storage full होने के बाद मोबाइल हो रहा है हैंग, तो अपनाएं ये तरीके!